IND vs NZ: न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर ने टीम इंडिया को बताया 'पावरहाउस'

मैकमिलन ने ‘रेडियो स्पोर्ट ब्रेकफास्ट’ से कहा, ‘‘यह बड़ी श्रृंखला है। ऑस्ट्रेलिया में जो हुआ, उसके बाद यह पूरा दौरा काफी बड़ा है।

By भाषा | Published: January 21, 2020 01:21 PM2020-01-21T13:21:25+5:302020-01-21T13:21:25+5:30

India "A Powerhouse" Across Formats, Says Craig McMillan Ahead Of New Zealand Tour | IND vs NZ: न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर ने टीम इंडिया को बताया 'पावरहाउस'

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर ने टीम इंडिया को बताया 'पावरहाउस'

googleNewsNext

न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला क्रेग मैकमिलन का मानना है कि मेजबान का सामना भारतीय क्रिकेट टीम के रूप में एक ‘पावरहाउस’ से है और उसे ‘पास ’ होने के लिये तीन में से दो प्रारूप में जीतना होगा। भारतीय टीम न्यूजीलैंड में पांच टी20 मैच, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलेगी। 

मैकमिलन ने ‘रेडियो स्पोर्ट ब्रेकफास्ट’ से कहा, ‘‘यह बड़ी श्रृंखला है। ऑस्ट्रेलिया में जो हुआ, उसके बाद यह पूरा दौरा काफी बड़ा है। भारतीय टीम पावरहाउस है। टेस्ट, वनडे और टी20 सभी श्रृंखलायें अहम होंगी। न्यूजीलैंड को उत्तीर्ण होने के अंक हासिल करने के लिये तीन में से दो श्रृंखलायें जीतनी होंगी।’’ 

भारत के खिलाफ श्रृंखला का आगाज शुक्रवार को टी20 मैच से होगा। मैकमिलन ने कहा, ‘‘शुरुआत में पांच टी20 मैच होंगे और मुझे पता है कि यह सबका पसंदीदा प्रारूप नहीं है। इसके बाद अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होना है लिहाजा ये श्रृंखला अहम है। ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन के बाद हमें जीत की राह पर लौटना होगा।’’

 

Open in app