भारत ए ने वेस्टइंडीज ए को 148 रनों से हराया, पांच मैचों की सीरीज में बनाई 3-0 की विजयी बढ़त

कप्तान मनीष पाण्डेय के शतक और क्रुणाल पंड्या के पांच विकेट से भारत ए ने तीसरे अनौपचारिक एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज ए को 148 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की विजयी बढ़त बना ली।

By भाषा | Published: July 17, 2019 12:34 PM2019-07-17T12:34:35+5:302019-07-17T12:34:55+5:30

India A beat West Indies A by 148 runs to take unassailable 3-0 lead | भारत ए ने वेस्टइंडीज ए को 148 रनों से हराया, पांच मैचों की सीरीज में बनाई 3-0 की विजयी बढ़त

भारत ए ने वेस्टइंडीज ए को 148 रनों से हराया, पांच मैचों की सीरीज में बनाई 3-0 की विजयी बढ़त

googleNewsNext
Highlightsभारत ए ने तीसरे अनौपचारिक एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज ए को 148 रन से हराया।इस जीत के साथ ही भारत ए ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की विजयी बढ़त बना ली।

नार्थ साउंड (एंटीगा), 17 जुलाई। कप्तान मनीष पाण्डेय के शतक और क्रुणाल पंड्या के पांच विकेट से भारत ए ने तीसरे अनौपचारिक एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज ए को 148 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की विजयी बढ़त बना ली। भारत ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 295 रन बनाए और फिर मेजबान टीम को 34.2 ओवर में 147 रन पर ढेर कर दिया।

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (81 गेंद में 77 रन) और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर (69 गेंद में 47 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 109 रन जोड़कर पारी को संवारा। गिल के आउट होने के बाद पाण्डेय ने सिर्फ 87 गेंद में 100 रन बनाए। उन्होंने हनुमा विहारी (29) के साथ चौथे विकेट के लिए 110 रन भी जोड़े।

भारत ए के 296 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ए को जान कैंपबेल (21) और सुनील अंबरीश (30) ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़कर प्रभावी शुरुआत दिलाई। क्रुणाल (25 रन पर पांच विकेट) ने इसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त किया और पूरी टीम 150 रन से कम के स्कोर पर सिमट गई।

निचले क्रम में कीमो पाल ने 34 रन की पारी खेली लेकिन भारत ए को आसान जीत दर्ज करने से नहीं रोक पाए। भारत ए ने इससे पहले कूलिज में 11 जुलाई को पहला मैच 65 रन से जबकि नार्थ साउंड में ही दूसरा मैच 14 जुलाई को इसी अंतर से जीता था। श्रृंखला के अंतिम दो मैच शुक्रवार और रविवार को कूलिज में खेले जाएंगे।

Open in app