टीम इंडिया के अगले 8 महीने ऐक्शन से भरपूर, कई बड़ी टीमें आएंगी भारत, जानिए 2019-20 घरेलू सीजन का पूरा कार्यक्रम

India 2019-2020 Home Season Full schedule: भारतीय टीम के अगले आठ महीने ऐक्शन से भरपूर रहने वाले हैं, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज आएंगे भारत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 18, 2019 12:02 PM2019-07-18T12:02:22+5:302019-07-18T12:17:16+5:30

India 2019-2020 Home Season Full schedule, fixtures, dates, Venues | टीम इंडिया के अगले 8 महीने ऐक्शन से भरपूर, कई बड़ी टीमें आएंगी भारत, जानिए 2019-20 घरेलू सीजन का पूरा कार्यक्रम

भारतीय टीम अगले आठ महीने में घर में खेलेगी 5 टेस्ट, 9 वनडे और 12 टी20

googleNewsNext
Highlightsभारतीय टीम के अगले आठ महीने काफी व्यस्त रहेंगे, घर में खेलेगी 5 टेस्ट, 9 वनडे और 12 टी20भारतीय टीम का घरेलू सीजन 15 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से होगा शुरूअगले आठ महीने के दौरान भारत के दौरे पर आएंगी दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, विंडीज, जिम्बाब्वे की टीमें

आईपीएल और आईसीसी वर्ल्ड कप समेत क्रिकेट के चार महीनों से ऐक्शन से भरपूर रह सीजन के बाद अब टीम इंडिया अगस्त में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने को तैयार है। 

भारत की विंडीज के खिलाफ सीरीज 3 अगस्त से शुरू हो रही है, जिसमें वह 3 टी20, 3 वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। विंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम अपना अगला विदेशी दौरा जनवरी-फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के दौरे के रूप में करेगी।  

इसके बाद अगले साल मार्च तक टीम इंडिया का घरेलू सीजन काफी व्यस्त है। 15 सितंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू सीरीज के बाद अगले छह महीने में टीम इंडिया घर में 5 टेस्ट, 9 वनडे और 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। 

इस दौरान दक्षिण अफ्रीकी टीम सितंबर-अक्टूबर में, बांग्लादेश की टीम नवंबर में, वेस्टइंडीज की टीम दिसंबर में, जिम्बाब्वे की टीम जनवरी (2020) में, ऑस्ट्रेलिया की टीम जनवरी (2020) में भारत के दौरे पर आएगी। इसके बाद मार्च में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर आएगी। 

2019-2020 सीजन के दौरन भारतीय टीम का पूरा कार्यक्रम

दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे का कार्यक्रम: 2019 (3 टी20, 3 टेस्ट)

15 सितंबर: पहला टी20 (धर्मशाला)
18 सितंबर: दूसरा टी20 (मोहाली)
22 सितंबर: तीसरा टी20 (बेंगलुरु)
2-6 अक्टूबर: पहला टेस्ट (विशाखापत्तनम)
10-14 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट (रांची)
19-23 अक्टूबर: तीसरा टेस्ट (पुणे)

बांग्लादेश के भारत दौरे का कार्यक्रम- 2019 (3 टी20, 2 टेस्ट): 

3 नंवबर: पहला टी20 (दिल्ली)
7 नंवबर: दूसरा टी20 (राजकोट)
10 नंवबर: तीसरा टी20 (नागपुर)
14-18 नवंबर: पहला टेस्ट (इंदौर)
22-26 नवंबर: दूसरा टेस्ट (कोलकाता)

वेस्टइंडीज के भारत दौरे कार्यक्रम-2019 (3 टी20, 3 वनडे):

6 दिसंबर: पहला टी20 (मुंबई)
8 दिसंबर: दूसरा टी20 (तिरुवनंतपुरम)
11 दिसंबर: तीसरा टी20 (हैदराबाद)
15 दिसंबर: पहला वनडे (चेन्नई)
18 दिसंबर: दूसरा वनडे (विशाखापत्तनम)
22 दिसंबर: तीसरा वनडे (कटक)

जिम्बाब्वे के भारत दौरे का कार्यक्रम-2020 (3 टी20)

5 जनवरी: पहला टी20 (गुवाहाटी)
7 जनवरी: दूसरा टी20 (इंदौर)
10 जनवरी: तीसरा टी20 (पुणे)

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का कार्यक्रम-2020 (3 वनडे)

14 जनवरी-पहला वनडे (मुंबई)
17 जनवरी-दूसरा वनडे (राजकोट)
19 जनवरी-तीसरा वनडे (बेंगलुरु)

भारत के न्यूजीलैंड दौरे का कार्यक्रम-2020 (5 टी20, 3 वनडे, 2 टेस्ट)

24 जनवरी: पहला टी20 (ऑकलैंड)
26 जनवरी: दूसरा टी20 (ऑकलैंड)
29 जनवरी: तीसरा टी20 (हैमिल्टन)
31 जनवरी: चौथा टी20 (वेलिंगटन)
2 फरवरी: पांचवां टी20 (माउंट मैगुनई)
5 फरवरी: पहला वनडे (हैमिल्टन)
8 फरवरी: दूसरा वनडे (ऑकलैंड)
11 फरवरी: तीसरा वनडे (माउंट मैगुनई)
21-25 फरवरी: पहला टेस्ट (वेलिंगटन)
29 फरवरी-4 मार्च: दूसरा टेस्ट (क्राइस्टचर्च)

दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे का कार्यक्रम-2020 (3 वनडे):

12 मार्च: पहला वनडे (धर्मशाला)
15 मार्च: दूसरा वनडे (लखनऊ)
18 मार्च: तीसरा वनडे (कोलकाता)

Open in app