Video: धोनी की टीम CSK के होम ग्राउंड में लगे ऋषभ पंत के नारे, देखें सोशल मीडिया पर कैसा है लोगों का रिएक्शन

ऋषभ पंत ने इस मैच में 69 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली और वनडे क्रिकेट का पहला अर्धशतक पूरा किया।

By सुमित राय | Published: December 16, 2019 10:07 AM2019-12-16T10:07:58+5:302019-12-16T10:07:58+5:30

Ind vs WI: Rishabh Pant gets MS Dhoni’s den to chant his name against West Indies | Video: धोनी की टीम CSK के होम ग्राउंड में लगे ऋषभ पंत के नारे, देखें सोशल मीडिया पर कैसा है लोगों का रिएक्शन

दर्शकों ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऋषभ पंत, ऋषभ पंत.. के नारे लगाए।

googleNewsNext
Highlightsऋषभ पंत अपने विंडीज के खिलाफ आलोचकों को भी करारा जवाब दिया।ऋषभ पंत ने इस मैच में 69 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली।पंत ने श्रेयस अय्यर के साथ चौथे विकेट के लिये 114 रन की साझेदारी

ऋषभ पंत अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जड़कर अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया, जिससे भारतीय टीम शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बावजूद आठ विकेट पर 287 रन बनाने में सफल रही। भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन ऋषभ पंत की फॉर्म में वापसी टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के लिए अच्छी खबर है।

ऋषभ पंत ने इस मैच में 69 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली और वनडे क्रिकेट का पहला अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद दर्शकों ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऋषभ पंत, ऋषभ पंत.. के नारे लगाए। इससे पहले टी20 सीरीज में ऋषभ पंत के लगती करने पर स्टेडियम में धोनी, धोनी.. के नारे लगे थे।

एक समय भारतीय टीम ने 80 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ऋषभ पंत (69 गेंदों पर 71) ने श्रेयस अय्यर (88 गेंदों पर 70) के साथ चौथे विकेट के लिये 114 रन की साझेदारी करके भारत को शुरुआती झटकों से उबारा।

बता दें कि चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम एमएस धोनी की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड है। धोनी के होम ग्राउंड में ऋषभ पंत, ऋषभ पंत.. का नारा लगने के बाद इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज आत्मविश्वास आएगा।

Open in app