IND vs WI, 2nd Test: विकेट का जश्न मना रहे थे रवींद्र जडेजा, अंपायर ने इस वजह से बदल दिया फैसला

पहली पारी के आधार पर भारत के पास 299 रन की लीड थी, इसके बावजूद उसने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन नहीं दिया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 2, 2019 11:25 PM2019-09-02T23:25:00+5:302019-09-02T23:25:00+5:30

IND vs WI, 2nd Test: Ravindra Jadeja no ball against Shamarh Brooks | IND vs WI, 2nd Test: विकेट का जश्न मना रहे थे रवींद्र जडेजा, अंपायर ने इस वजह से बदल दिया फैसला

IND vs WI, 2nd Test: विकेट का जश्न मना रहे थे रवींद्र जडेजा, अंपायर ने इस वजह से बदल दिया फैसला

googleNewsNext

वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में रवींद्र जडेजा से ऐसी भूल हो गई, जिसके चलते हाथ आया विकेट भी गंवाना पड़ा। दूसरे टेस्ट के दौरान वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के 35.6 ओवर में जडेजा की गेंद पर शमर ब्रुक्स के बल्ले से लगकर सीधे पहली स्लिप पर खड़े अजिंक्य रहाणे के हाथों में चली गई।

टीम इंडिया विकेट मिलने का जश्न मना रहे थे और ब्रुक्स भी पवेलियन की ओर वापस लौटने पड़े, लेकिन इसी बीच रिव्यू देखा गया। इसमें पाया गया कि ये नो-बॉल थी। इसी के साथ ब्रुक्स बाल-बाल बच गए।

बता दें कि पहली पारी के आधार पर भारत के पास 299 रन की लीड थी, इसके बावजूद उसने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन नहीं दिया। टीम इंडिया ने अपनी दूसरी इनिंग 168/4 के स्कोर पर घोषित की। इसके साथ ही वेस्टइंडीज को जीत के लिए 468 रन का विशाल स्कोर मिला।

Open in app