IND vs WI, 2nd Test: इशांत शर्मा ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर-1 गेंदबाज

इस 30 वर्षीय बॉलर ने पहली पारी के दौरान 46.3 ओवर में हैमिल्टन को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराकर यह कमाल किया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 2, 2019 01:08 AM2019-09-02T01:08:27+5:302019-09-02T01:08:27+5:30

IND vs WI, 2nd Test: Ishant Sharma overtakes Kapil Dev as most successful indian pacer outside asia | IND vs WI, 2nd Test: इशांत शर्मा ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर-1 गेंदबाज

IND vs WI, 2nd Test: इशांत शर्मा ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर-1 गेंदबाज

googleNewsNext

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में खेल जा रहे दूसरे टेस्ट में कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इशांत एशिया से बाहर सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन चुके हैं।

इस 31 वर्षीय बॉलर ने पहली पारी के दौरान 46.3 ओवर में हैमिल्टन को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराकर यह कमाल किया। हालांकि दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में एशिया से बाहर 200 शिकरा किए थे।

एशिया के बाहर सबसे कामयाब भारतीय गेंदबाज:
200 विकेट- अनिल कुंबले (50 टेस्‍ट)
156 विकेट- इशांत शर्मा (45 टेस्‍ट)
155 विकेट- कपिल देव (45 टेस्‍ट)
147 विकेट- जहीर खान (38 टेस्‍ट)
123 विकेट- बिशन सिंह बेदी (34 टेस्‍ट)

इशांत शर्मा के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने भारत के लिए 92 टेस्ट में 3.19 की इकॉनमी के साथ 279 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 बार पांच शिकार किए हैं। वहीं 80 वनडे में ये राइट आर्म फास्ट-मीडियम गेंदबाज 115 शिकार कर चुका है। बात अगर 14 टी20 अंतर्राष्ट्रीय की करें, तो इशांत 8 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा चुके हैं।

Open in app