Ind vs WI, 2nd ODI: कोहली ने 42वें वनडे शतक में बना डाले ये 6 बड़े रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार शतक लगाया और इसके साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

By सुमित राय | Published: August 12, 2019 09:53 AM2019-08-12T09:53:14+5:302019-08-12T12:15:44+5:30

Ind vs WI, 2nd ODI: Indian Captain Virat Kohli scored 42nd Century in 2nd ODI against West Indies and made 6 Special Records | Ind vs WI, 2nd ODI: कोहली ने 42वें वनडे शतक में बना डाले ये 6 बड़े रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

Ind vs WI, 2nd ODI: विराट कोहली ने 42वें वनडे शतक में बना डाले ये 6 बड़े रिकॉर्ड

googleNewsNext
Highlightsकोहली 125 गेंदों में 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से 120 रन बनाकर आउट हुए।विराट कोहली ने शतक जड़ने के साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।कोहली के शतक की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 59 रन से मात दी।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार शतक लगाया और अपनी टीम को जीत दिलाई। भारत ने वेस्टइंडीज को त्रिनिदाद में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले डकवर्थ लुइस नियम के तहत 59 रन से मात दी। कप्तान कोहली ने श्रेयस अय्यर (68 गेंदों पर 71) के साथ चौथे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी की और भारत ने 7 विकेट पर 279 रन बनाए।

बारिश से प्रभावित मैच में वेस्टइंडीज को 46 ओवर में 270 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम 42 ओवर में 210 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।  भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। इससे पहले 8 अगस्त को खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। विराट कोहली ने शतक जड़ने के साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

1. कोहली ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को पछाड़ दिया और वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीयों की सूची में दूसरे पायदान पर पहुंच गए। कोहली ने 2008 से लेकर अब तक 238 मैचों में 11,406 रन बना लिए हैं। वहीं गांगुली ने 311 मैचों में कुल 11,363 रन बनाए थे।

2. अपनी पारी में 19वां रन बनाने के साथ ही कोहली ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। मियांदाद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा 1930 रन बनाए थे और अब कोहली के विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन हो गए हैं। मियांदाद ने 64 पारियों में 1930 रन बनाए थे, जबकि कोहली ने 34 पारियों में इस काम को अंजाम दिया।

3. विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए और किसी टीम के खिलाफ सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 पारियों में यह कारनामा किया था, जबकि कोहली ने इसके लिए 34 पारियां खेली है और 2032 रन बना चुके हैं।

4. शतकीय पारी के बाद कोहली किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ यह 8वां शतक था, जबकि सबसे ज्यादा 9 शतक सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया है।

5. कोहली किसी टीम के खिलाफ एक कप्तान के रूप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 शतक लगाए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 शतक लगाए थे।

6. शतक लगाने के साथ ही कोहली ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा शतक लगा दिया। कोहली ने टीम की कप्तानी करते हुए 20 शतक जमाए हैं, जबकि इससे पहले उन्होंने एमएस धोनी की कप्तानी मे 19 शतक लगाए थे। कोहली ने इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में दो और गौतम गंभीर की कप्तानी में इंटरनेशनल वनडे मैच में एक शतक लगाया है।

Open in app