Ind vs SA: 26वां टेस्ट शतक जड़ते ही कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ दिया पीछे

India vs South Africa 2nd Test Match Update: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे टेस्ट में विराट कोहली कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

By सुमित राय | Published: October 11, 2019 11:17 AM2019-10-11T11:17:33+5:302019-10-11T11:39:26+5:30

Ind vs SA: Virat Kohli created history in Test cricket and break Sachin, Dhoni and Sehwag's records | Ind vs SA: 26वां टेस्ट शतक जड़ते ही कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ दिया पीछे

विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 26वां शतक 173 गेंदों में पूरा किया।

googleNewsNext

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट क्रिकेट में तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और सचिन के अलावा एमएस धोनी और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया। कोहली ने इस मैच में 173 गेंदों में टेस्ट क्रिकेट का 26वां शतक है।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 7वें खिलाड़ी

इस मैच में विराट कोहली भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 7वें खिलाड़ी बन गए। कोहली ने पूर्व खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने भारत की ओर से खेले 116 मैचों में 6868 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर नंबर एक पर हैं, जिन्होंने 15921 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में सचिन के बाद द्रविड़ (13265), गावस्कर (10122), लक्ष्मण (8781), सहवाग (8503) और गांगुली (7212) हैं।

अलग-अलग वेन्यू पर शतक का बनाया रिकॉर्ड

कोहली ने इस मैच में 173 गेंदों में शतक पूरा किया और भारत के 11 अलग-अलग मैदानों पर शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 10 मैदानों पर शतक जमाया था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने भारत के 9 ग्राउंड्स पर टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा है।

सचिन-धोनी को छोड़ा पीछे

इससे पहले कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय टेस्ट कप्तान बनने का गौरव हासिल किया। कोहली ने सचिन तेंदुलकर और एमधोनी को पीछे छोड़ते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ बतौर कप्तान 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 553 रन बनाए थे। इस लिस्ट में धोनी तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 461 रन बनाए थे।

रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी

इस मैच में शतक लगाने के साथ ही कोहली ने कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अब कप्तान के रूप में टेस्ट क्रिकेट में रिकी पोंटिंग और कोहली के नाम 19-19 शतक है। इस लिस्ट में सबसे आगे ग्रीम स्मिथ हैं, जिन्होंने कप्तान के रूप में टेस्ट क्रिकेट में 25 शतक लगाए हैं।

इंजमाम उल हक को छोड़ा पीछे

विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 26वां शतक लगाने के साथ ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को पीछे छोड़ दिया। इंजमाम उल हक ने 120 टेस्ट मैचों में 25 शतक जमाया था।

Open in app