IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, देखें लिस्ट

IND vs SA: कप्तान रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। भारतीय टीम अभी अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 2, 2022 06:30 PM2022-10-02T18:30:49+5:302022-10-02T19:13:18+5:30

IND vs SA Shikhar Dhawan captain Shreyas Iyer deputy captain India's squad ODI series against South Africa announced  | IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, देखें लिस्ट

शिखर धवन को कप्तान और श्रेयस अय्यर डिप्टी कप्तान नियुक्त किया गया है।

googleNewsNext
Highlightsशिखर धवन को कप्तान और श्रेयस अय्यर डिप्टी कप्तान नियुक्त किया गया है। पहला वनडे मैच 6 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 9 अक्टूबर और तीसरा और अंतिम मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा।

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। शिखर धवन को कप्तान और श्रेयस अय्यर को उप कप्तान नियुक्त किया गया है। कप्तान रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। सीरीज में कई युवाओं खिलाड़ी को मौका दिया गया है।

बल्लेबाज रजत पाटीदार और गेंदबाज मुकेश कुमार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिये भारतीय टीम में शामिल किया गया है। जो खिलाड़ी विश्व कप में हिस्सा हैं, वह अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। टीम इंडिया 6 अक्टूबर को टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। पहला मुकाबला पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को है।

विराट कोहली, केएल राहुल, आर पंत को भी आराम दिया गया है। पहला वनडे मैच 6 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 9 अक्टूबर और तीसरा और अंतिम मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा। भारतीय टीम अभी अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। 

बंगाल के लिये लाल गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले मुकेश ने सही समय पर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। पहले वह न्यूजीलैंड ए के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज रहे और फिर उन्होंने ईरानी कप में शानदार गेंदबाजी की।

‘स्टाइलिश हिटर’ पाटीदार ने इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ मुकाबले, रणजी ट्राफी फाइनल और न्यूजीलैंड के खिलाफ ‘टेस्ट’ में शतक जड़े। टीम की अगुआई वनडे विशेषज्ञ शिखर धवन करेंगे जबकि श्रेयस अय्यर उप कप्तान होंगे। श्रेयस और दीपक चाहर वनडे सीरीज के बाद ब्रिसबेन में टी20 विश्व कप टीम से जुड़ेंगे। उन्हें आईसीसी के इस टूर्नामेंट में स्टैंडबाई चुना गया है।

भारतीय टीमः शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 2022 शेयडूलः

6 अक्टूबर, पहला वनडे - इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ, दोपहर 1.30 बजे

9 अक्टूबर, दूसरा वनडे - JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची, दोपहर 1.30 बजे

11 अक्टूबर, तीसरा वनडे - अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली, दोपहर 1.30 बजे।

Open in app