IND vs SA: कप्तानी को लेकर बोले क्विंटन डी कॉक, नहीं जानता खेल पर क्या असर पड़ेगा

आईपीएल में नियमित तौर पर खेलने वाले डी कॉक भारत की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। डी कॉक ने पिछले साल मुंबई इंडियन्स के साथ मिलकर आईपीएल खिताब जीता था।

By भाषा | Published: September 17, 2019 03:11 PM2019-09-17T15:11:20+5:302019-09-17T15:11:20+5:30

IND vs SA: Quinton de Kock not too concerned about captaincy role | IND vs SA: कप्तानी को लेकर बोले क्विंटन डी कॉक, नहीं जानता खेल पर क्या असर पड़ेगा

IND vs SA: कप्तानी को लेकर बोले क्विंटन डी कॉक, नहीं जानता खेल पर क्या असर पड़ेगा

googleNewsNext

दक्षिण अफ्रीका के नव नियुक्त टी20 कप्तान क्विंटन डी कॉक ने मंगलवार को कहा कि उन्हें नहीं पता कि इस नई जिम्मेदारी का उन पर नकारात्मक असर पड़ेगा या सकारात्मक लेकिन वह इस बारे में अधिक नहीं सोच रहे। फाफ डुप्लेसिस की गैरमौजूदगी में टीम के सीनियर खिलाड़ियों में से एक डी कॉक को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है क्योंकि टीम प्रबंधन अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पूर्व उन्हें निखारना चाहता है।

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने बुधवार को भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो अधिक चिंतित नहीं हूं। यह मेरे करियर का नया मील का पत्थर है, मुझे अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। तय नहीं हूं कि इसका मुझ पर नकारात्मक असर पड़ेगा या सकारात्मक।’’

आईपीएल में नियमित तौर पर खेलने वाले डी कॉक भारत की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। डी कॉक ने पिछले साल मुंबई इंडियन्स के साथ मिलकर आईपीएल खिताब जीता था। यह पूछने पर कि क्या डुप्लेसिस और एबी डिविलियर्स की तरह वह टीम के साथ मेंटर की भूमिका निभाने को तैयार है, डी कॉक ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्होंने (डुप्लेसिस और डिविलियर्स) मुझे उस तरह खेलने की काफी आजादी दी जैसे मैं खेलना चाहता हूं। मुझे ऐसा कोई कारण नहीं दिखता कि उनकी गैरमौजूदगी में इसमें कुछ बदलाव होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि उन्हें भी अपने करियर के दौरान वे चीजें करनी पड़ी जो हम कर रहे हैं। टीम के नेतृत्व समूह में हमने इस बारे (युवाओं को निखारने पर) में बात की। अब तक यह नियंत्रण में है लेकिन युवा नेतृत्वकर्ता समूह के रूप में हम अब भी चीजों को सीख रहे हैं।’’

डी कॉक ने कहा कि कुछ युवाओं को इस दौरान अधिक मौके मिल सकते हैं जबकि कुछ को नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोई संख्या नहीं बता सकता। किसी के लिए यह एक हो सकता है और किसी के लिए 10, इसलिए मैं कुछ कह नहीं सकता।’’

धर्मशाला में पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद यह श्रृंखला अब प्रभावी रूप से दो मैचों की रह गई है। डी कॉक ने कहा, ‘‘यह थोड़ा नकारात्मक है। भारत के खिलाफ हम तीन मैच खेलना चाहते थे। विश्व कप की तैयारी करते हुए अलग हालात में मैच गंवा देना आदर्श स्थिति नहीं लेकिन जो है आपके सामने है।’’ विराट कोहली बनाम कागिसो रबादा के मुकाबले के बारे में पूछे जाने पर डी कॉक ने कहा, ‘‘वे दोनों अपने अपने तरीके से अच्छे खिलाड़ी हैं। यह काफी अच्छा मुकाबला होगा। वे अपने खेल के तरीके में सकारात्मक रहना चाहते हैं।’’

Open in app