Ind vs SA: अश्विन के पास हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, रांची टेस्ट में कर सकते हैं कमाल

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा मैच खास होगा और वो हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

By सुमित राय | Published: October 16, 2019 12:19 PM2019-10-16T12:19:06+5:302019-10-16T12:19:06+5:30

Ind vs SA, 3rd Test: Ravichandran Ashwin aims to surpass Harbhajan Singh in elite list led by Anil Kumble | Ind vs SA: अश्विन के पास हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, रांची टेस्ट में कर सकते हैं कमाल

Ind vs SA: अश्विन के पास हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

googleNewsNext
Highlightsसाउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम का लक्ष्य क्लीन स्वीप पर होगा।रविचंद्रन अश्विन शानदार फॉर्म में हैं और अब तक सीरीज में 14 विकेट ले चुके हैं।

भारत क्रिकेट टीम जब 19 अक्टूबर से रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी तो उसका लक्ष्य सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर नजर होगी। इसके साथ ही टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए भी यह मैच खास होगा और वो हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

रविचंद्रन अश्विन शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने तीसरे टेस्ट में अगर 9 विकेट हासिल कर लिया तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह को पीछे छोड़ देंगे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है, जिन्होंने 21 मैचों में 84 विकेट लिए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर जवागल श्रीनाथ हैं, जिन्होंने 13 मैचों में 64 विकेट लिए हैं। वहीं हरभजन सिंह ने 11 मैचों में 60 विकेट लिए हैं, जबकि अश्विन के नाम 9 मैचों में 52 विकेट है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट

खिलाड़ीमैचविकेट
अनिल कुंबले2184
जवागल श्रीनाथ1364
हरभजन सिंह1160
रविचंद्रन अश्विन952
जहीर खान1240

रविचंद्रन अश्विन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 8 विकेट लिया था, जबकि दूसरे मैच में उन्हें 6 सफलता मिली। अश्विन अब तक 14 विकेट ले चुके हैं और सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

बता दें कि तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 187 रनों से मात दी थी, जबकि पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पारी और 137 रनों से हरा दिया।

Open in app