Ind vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत, कोहली सेना ने मेहमानों को पारी और 202 रनों से हराया

भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 497 रन बनाकर घोषित कर दी थी। भारतीय गेंदबाजों ने इसके बाद साउथ अफ्रीका को 162 और 133 रनों पर ऑल आउट कर दिया।

By सुमित राय | Published: October 22, 2019 10:00 AM2019-10-22T10:00:30+5:302019-10-22T10:09:22+5:30

Ind vs SA, 3rd Test: India beat South Africa by innings and 202 runs in 3rd Test Match | Ind vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत, कोहली सेना ने मेहमानों को पारी और 202 रनों से हराया

Ind vs SA: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पारी और 202 रनों से हरा दिया।

googleNewsNext
Highlightsभारत ने साउथ अफ्रीका को आखिरी टेस्ट मैच में पारी और 202 रनों से हरा दिया।भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 3-0 के क्लीन स्वीप कर दिया।साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की यह सबसे बड़ी जीत है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पारी और 202 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 3-0 के क्लीन स्वीप कर दिया।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारतीय टीम ने इसी सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 137 रनों से जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम की टेस्ट सीरीज में छठी सबसे बड़ी जीत है। भारतीय टीम की सबसे बड़ी जीत 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली थी। भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 272 रनों से हराया था।

पारी से भारत की सबसे बड़ी जीत

खिलाफजीतमैदानसाल
वेस्टइंडीजपारी और 272 रनराजकोट2018
अफगानिस्तानपारी और 262 रनबेंगलुरु2018
बांग्लादेशपारी और 239 रनढाका2007
श्रीलंकापारी और 239 रननागपुर2017
ऑस्ट्रेलियापारी और 219 रनकोलकाता1998
साउथ अफ्रीकापारी और 202 रनरांची2019

भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 497 रन बनाकर घोषित कर दी थी। भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 162 रनों पर ऑल आउट कर टीम को 335 रनों की बढ़त दिलाई। इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन दिया, लेकिन साउथ अफ्रीका टीम 133 रनों पर ऑल आउट हो गई।

भारतीय टीम ने मैच के तीसरे दिन 132 के स्कोर पर 8 विकेट चटका दिए थे। चौथे दिन का खेल शुरू होने के बाद दूसरे ओवर में शाहबाज नदीम ने पांचवीं और छठी गेंद पर ब्रूयन और लुंगी नगीदी को आउट कर भारत को जीत दिला दी। ब्रूयन 49 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए। 

Open in app