Ind vs SA, 2nd Test: मयंक अग्रवाल के शतक से मजबूत स्थिति में टीम इंडिया, पहले दिन स्टंप्स तक 3 विकेट पर बनाए 273 रन

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत की ओर से विराट कोहली 63 रन और अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर खेल रहे थे।

By सुमित राय | Published: October 10, 2019 05:01 PM2019-10-10T17:01:31+5:302019-10-10T17:01:31+5:30

Ind vs SA, 2nd Test: India score 273 runs on 3 wickets at day 1 stumps after Mayank Agarwal century | Ind vs SA, 2nd Test: मयंक अग्रवाल के शतक से मजबूत स्थिति में टीम इंडिया, पहले दिन स्टंप्स तक 3 विकेट पर बनाए 273 रन

मयंक अग्रवाल 108 रन बनाकर कगिसो रबादा की गेंद पर आउट हुए।

googleNewsNext
Highlightsभारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 273 रन बना लिए थे।पहले दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली (63*) और अजिंक्य रहाणे (18*) खेल रहे थे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 273 रन बना लिए थे। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत की ओर से विराट कोहली 63 रन और अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर खेल रहे थे। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था।

भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी है और टीम में हनुमा विहारी की जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को शामिल किया गया है। वहीं साउथ अफ्रीका ने भी टीम में एक बदलाव किया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 203 रनों से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली थी।

85.1 ओवर का खेल खत्म होने के बाद कम लाइट की शिकायत के बाद अंपायरों ने लाइट की जांच की और कम पाया। इसके बाद अंपायरों ने पहले दिन का खेल खत्म करने का फैसला किया।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और पिछले मैच की दोनों पारियों में शतक (176 और 127 रन।) जमाने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित को कगिसो रबादा ने विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट कराया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की। पुजारा 112 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाकर रबादा की गेंद पर स्लीप में अपना कैच फाफ डु प्लेसिस को थमा बैठे।

पुजारा के आउट होने के बाद मयंक अग्रवाल ने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया। इससे पहले मयंक ने पहले मैच की पहली पारी में दोहरा शतक (215 रन) जमाया था। मयंक 195 गेंदों में 16 चौके और दो छक्के की मदद से 108 रन बनाकर रबादा की गेंद पर अपना कैच  स्लीप में फाफ डु प्लेसिस को दे दिया।

मयंक के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे ने विराट कोहली के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला और साउथ अफ्रीका गेंदबाजों को विकेट नहीं दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबादा एकमात्र सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीनों विकेट अपने नाम किए।

Open in app