IND vs SA 2nd T20I: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन

साउथ  अफ्रीका ने दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। यह मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है।

By रुस्तम राणा | Published: October 2, 2022 06:37 PM2022-10-02T18:37:20+5:302022-10-02T18:55:47+5:30

IND vs SA 2nd T20I south Africa won the toss and choose to bowl first | IND vs SA 2nd T20I: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन

IND vs SA 2nd T20I: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन

googleNewsNext
Highlights साउथ अफ्रीका टीम में शम्सी की जगह एनगिडी शामिल हुए, जबकि टीम इंडिया में कोई बदलाव नहींदोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला गुवाहाटी के खूबसूरत मैदान बरसापारा स्टेडियम में खेला जा रहा हैइससे पहले यहां आखिरी मैच भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेला था, मैच हुआ था रद्द

IND vs SA 2nd T20I: साउथ  अफ्रीका ने दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। यह मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है। दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका टीम में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। शम्सी की जगह एनगिडी टीम में शामिल हुए हैं। जबकि टीम इंडिया में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है।

यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इससे पहले यहां आखिरी मैच भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेला था। हालांकि यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। आंकड़ों की बात करें तो इस मैदान में अब तक 4 T20 मुकाबले खेले गए है उनमें से 2 पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए हैं तो वहीं  2 लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते गए हैं। 

आपको बता दें कि इससे पहले तिरुवनंतपुरम में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला गया था। जहां टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। पहले मुकाबले में मेहमान टीम ने भारत को 107 रनों का आसान लक्ष्य दिया था जिसे टीम इंडिया ने 16.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। 

टीम इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने नाबाद 51 रन ठोके, तो वहीं सूर्य कुमार यादव ने विस्फोटक पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा। दोनों बैट्समैन ने नॉट आउट रहते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई। वहीं गेदबाजी में अर्शदीप ने मेहमान टीम के 3 विकेट झटके। जबकि दीपक चाहर, हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट लिए। वहीं अक्षर पटेल भी एक विकेट लेने में सफल रहे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी

Open in app