Ind vs SA 2nd T20I: मैच में पकड़े गए 3 शानदार कैच, आप ही डिसाइड करो कौन सा है बेस्ट

विराट कोहली (नाबाद 72) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: September 18, 2019 11:31 PM2019-09-18T23:31:15+5:302019-09-18T23:31:15+5:30

Ind vs SA 2nd T20I: 3 Stunning catches in India vs South Africa 2nd T20 match | Ind vs SA 2nd T20I: मैच में पकड़े गए 3 शानदार कैच, आप ही डिसाइड करो कौन सा है बेस्ट

Ind vs SA 2nd T20I: मैच में पकड़े गए 3 शानदार कैच

googleNewsNext
Highlightsभारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में तीन शानदार कैच पकड़े गए, जिसे देखकर दर्शक हैरान रह गए।

भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया। 150 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 19 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

इस मैच में तीन शानदार कैच पकड़े गए, जिसे देखकर दर्शक के साथ-साथ बल्लेबाज भी हैरान रह गए। मैच का पहला कैच भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पकड़ा और 12वें ओवर में मिड ऑफ से दौड़ लगाते हुए दक्षिण अफ्रीकी कप्तान क्विंटन डी कॉक को आउट किया।


इसके अगले ही ओवर में जडेजा ने भी एक शानदार कैच पकड़ा। रासी वान डर डुसैन को उन्होंने अपनी गेंद पर कैच पकड़ चलता किया। जडेजा की गेंद को रासी ने सामने खेला और जडेजा ने अपना दाहिना हाथ पूरी तरह से फैलते हुए गेंद को पकड़ लिया।


इसके बाद एक और शानदार कैच भारतीय पारी के दौरान पकड़ा गया। 12वें ओवर की चौथी गेंद पर डेविड मिलर ने लॉन्ग ऑन पर बेहतरीन कैच पकड़ा और भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को आउट किया। इस कैच के बाद धवन भी हैरान हो गए और स्माइल करते हुए नजर आए।


बता दें कि इस मैच में टॉस हारकर साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया था और भारत के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम ने 19 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 151 रन बना लिया और मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।

Open in app