Ind vs NZ: श्रेयस अय्यर ने 101 गेंदो में जड़ दिया वनडे करियर का पहला शतक, बना दिए ये 3 खास रिकॉर्ड

श्रेयस अय्यर 107 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 103 रन बनाकर टिम साउदी के शिकार बने।

By सुमित राय | Published: February 5, 2020 12:03 PM2020-02-05T12:03:25+5:302020-02-05T12:03:25+5:30

Ind vs NZ: Shreyas Iyer hit 1st ODI century in 101 ball against New Zealand | Ind vs NZ: श्रेयस अय्यर ने 101 गेंदो में जड़ दिया वनडे करियर का पहला शतक, बना दिए ये 3 खास रिकॉर्ड

श्रेयस अय्यर 107 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 103 रन बनाकर आउट हुए।

googleNewsNext
Highlightsश्रेयस अय्यर ने 101 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से वनडे करियर का पहला शतक पूरा किया।वनडे करियर का पहला शतक जमाने के साथ ही श्रेयस अय्यर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की उम्दा पारियों के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में चार विकेट खोकर 347 रन बनाए और न्यूजीलैंड के सामने 348 रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच में श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया।

श्रेयस अय्यर ने 101 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से वनडे करियर का पहला शतक पूरा किया। श्रेयस अय्यर 107 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 103 रन बनाकर टिम साउदी के शिकार बने और मिशेल सैंटनर को अपना कैच थमा बैठे। वनडे करियर का पहला शतक जमाने के साथ ही श्रेयस अय्यर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

हैमिल्टन पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाला भारतीय

वीरेंद्र सहवाग- न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2009 में 125*
श्रेयस अय्यर- न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2020 में 103 रन
शिखर धवन- आयरलैंड के खिलाफ साल 2015 में 100 रन
केएल राहुल- केएल राहुल के खिलाफ साल 2020 में 88*

हैमिल्टन में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी

वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर- न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2009 में पहले विकेट के लिए 201 रन
शिखर धवन और रोहित शर्मा- आयरलैंड के खिलाफ साल 2015 में पहले विकेट के लिए 174 रन
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल- न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2020 में चौथे विकेट के लिए 136 रन
एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा- न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2014 में छठे विकेट के लिए 127*

अक्टूबर 2018 के बाद नंबर चार पर शतक जमाने वाले भारतीय

श्रेयस अय्यर ने इस मैच में शतक लगाने के साथ ही नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए अक्टूबर 2018 के बाद शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले अक्टूबर 2018 में अंबाती रायुडू ने शतक जमाया था।

Open in app