IND vs NZ: रोहित शर्मा का भारत की जीत में कमाल, इस 'खास' रिकॉर्ड के साथ सचिन, गांगुली-कोहली की लिस्ट में बनाई जगह

Rohit Sharma: टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान अपनी 62 रन की शानदार पारी की बदौलत अपने नाम किया एक खास रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 29, 2019 11:32 AM2019-01-29T11:32:29+5:302019-01-29T11:53:29+5:30

Ind vs NZ: Rohit Sharma becomes fourth fastest Indian to complete 10000 runs in List A | IND vs NZ: रोहित शर्मा का भारत की जीत में कमाल, इस 'खास' रिकॉर्ड के साथ सचिन, गांगुली-कोहली की लिस्ट में बनाई जगह

रोहित शर्मा बने लिस्ट-ए में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय (AFP)

googleNewsNext

टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में न्यूजीलैंड को माउंट माउंगानुई में सोमवार को खेले गए तीसरे वनडे में 7 विकेट से हराते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया। भारत ने 2009 के बाद से पहली बार न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीती है। 

विराट कोहली एमएस धोनी के बाद किवी धरती पर वनडे सीरीज जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। तीसरे वनडे में भी भारत की जीत के स्टार रहे रोहित शर्मा, जिन्होंने लगातार दूसरे मैच में हाफ सेंचुरी जड़ते हुए टीम इंडिया की जीत को आसान बना दिया। रोहित ने 77 गेंदों पर 62 रन की शानदार पारी खेली और 60 रन बनाने वाले कप्तान कोहली के साथ टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया।

तीसरे वनडे में अर्धशतक जड़ते हुए रोहित ने बनाया खास रिकॉर्ड

अपनी इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।  रोहित अपनी 62 रन की पारी के दौरान लिस्ट-ए क्रिकेट में 100000 रन पूरे करने वाले चौथे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए। रोहित ने अपनी 260वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की और इस मामले में विराट कोहली (219 पारी), सचिन तेंदुलकर (252 पारी) और सौरव गांगुली (252 पारी) के बाद चौथे नंबर पर पहुंच गए।  

ये मैच शुरू होने से पहले रोहित को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए सिर्फ 22 रन की जरूरत थी जो उन्होंने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ते हुए आसानी से हासिल कर ली। 

रोहित ने इस मैच में धवन के साथ 39 रन की ओपनिंग साझेदारी की और फिर धवन के आउट होने के बाद उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ 113 रन जोड़ते हुए भारत की जीत को आसान बना दिया। 

रोहित भारत के लिए इस मैच में टॉप स्कोरर रहे और तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 77 गेंदों में 62 रन की पारी खेली। इससे पहले दूसरे वनडे में भी रोहित ने 96 गेंदों में 87 रन की शानदार पारी खेली थी। रोहित इस सीरीज के तीन मैचों में अब तक 160 रन बना चुके हैं और सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

रोहित शर्मा अब विराट कोहली की गैरमौजूदगी में चौथे और पांचवें वनडे और उसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।

Open in app