IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले तीन वनडे मैचों के लिए घोषित की टीम, इन 14 खिलाड़ियों को मिला मौका

IND vs NZ: भारत के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जानिए कौन बना कप्तान

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 17, 2019 10:40 AM2019-01-17T10:40:53+5:302019-01-17T10:41:21+5:30

IND vs NZ: New Zealand announces 14-Man Squad For First Three ODIs Against India | IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले तीन वनडे मैचों के लिए घोषित की टीम, इन 14 खिलाड़ियों को मिला मौका

न्यूजीलैंड टीम ने घोषित की भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम (AFP)

googleNewsNext

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 23 जनवरी से शुरू होने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले तीन वनडे मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टॉम लैथम और कोलिन डि ग्रैंडहोम की 14 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप वनडे सीरीज जीत में आराम दिया गया था।  

साथ ही पिछले शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टी20 नहीं खेलने वाले कप्तान केन विलियम्सन और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की भी टीम में वापसी हुई है। वहीं चोट की वजह से 10 महीने तक बाहर रहने के बाद श्रीलंका के खिलाफ टी20 से मैदान में वापसी करने वाले मिशेल सैंटनर को भी भारत के खिलाफ सीरीज के लिए चुना गया है।  

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें वनडे रैंकिंग में क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टेड ने इस टीम के बारे में कहा कि इसका चयन वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए किया गया है। साथ ही उनकी टीम की नजरें विराट कोहली की टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने पर भी है।

स्टेड ने कहा, 'हमारी मुख्य दो प्राथमिकताएं भारत के खिलाफ जीत हासिल करने वाली टीम चुनना और तैयार करना, साथ ही हमारा लक्ष्य वर्ल्ड कप से पहले टीम के बारे में जितना संभव हो जानकारी हासिल करना है।' 

उन्होंने कहा, 'टॉम और कोलिन इस फॉर्मेट में दो अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनकी भूमिकाओं में टीम में मजबूती लाते हैं।'

भारत के खिलाफ पहले तीन वनडे के लिए न्यूजीलैंड टीम:

केन विलियम्सन, (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, कोलिन डि ग्रैंडहोम, लोकी फर्गुसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम, कोलिन मुनरो, हेनरी निकोल्स, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर।

Open in app