Video: सेमीफाइनल में क्रीज पर नहीं टिके भारतीय बल्लेबाज, गुस्साए कोहली ने ऐसे निकाली भड़ास

न्यूजीलैंड से मिले 240 रनों के लक्ष्य के आगे लड़खड़ा गई और जल्दी में पांच विकेट गंवा दिए। इसके बाद भारतीय कप्तान गुस्से में आ गए और ड्रेसिंग रूम से बाहर आकर अपनी भड़ास निकाली।

By सुमित राय | Published: July 10, 2019 08:47 PM2019-07-10T20:47:29+5:302019-07-10T20:47:29+5:30

IND vs NZ: Fuming Virat Kohli takes it out on Ravi Shastri after reckless Rishabh Pant's Dismissal | Video: सेमीफाइनल में क्रीज पर नहीं टिके भारतीय बल्लेबाज, गुस्साए कोहली ने ऐसे निकाली भड़ास

Video: सेमीफाइनल में क्रीज पर नहीं टिके भारतीय बल्लेबाज, गुस्साए कोहली ने ऐसे निकाली भड़ास

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड ने विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल में भारत को 18 रनों से हरा दिया।लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 24 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे।इसके बाद ऋषभ पंत गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए और फिर कोहली गुस्से में आ गए।

न्यूजीलैंड ने मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल में भारत को 18 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड से मिले 240 रनों के लक्ष्य के आगे लड़खड़ा गई और जल्दी में पांच विकेट गंवा दिए। इसके बाद भारतीय कप्तान गुस्से में आ गए और कोच रवि शास्त्री पर अपनी भड़ास निकाली।

दरअसल, भारतीय टीम ने 24 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने पारी को संभालते हुए 47 रनों की साझेदारी की। इसी बीच ऋषभ पंत मिशेल सैंटनर की गेंद पर गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए। इसके बाद ड्रेसिंग रूम बैठे कप्तान कोहली गुस्से में आग बबूला होकर बाहर निकले और कोच रवि शास्त्री से कुछ बहस करने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


सेमीफाइनल मैच की शुरुआत मंगलवार को हुई थी और न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। लेकिन बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका और इसे रिजर्व डे पर बुधवार को पूरा हुआ। मंगलवार को न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन बनाए थे और इसके बाद उसने 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 239 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 49.3 ओवर में 221 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

Open in app