Ind vs NZ 5th ODI Team Prediction: पांचवें वनडे में खेलेंगे धोनी, जानिए क्या हो सकती है प्लेइंग XI

India vs New Zealand ( Ind vs NZ) Playing 11: भारत के सबसे अनुभवी वनडे खिलाड़ी धोनी मांसपेशी में चोट के कारण पिछले दो मैच नहीं खेल सके थे। चौथे वनडे में भारतीय टीम के 92 रन पर सिमटने के बाद अब आखिरी मैच में उनकी वापसी से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 2, 2019 04:12 PM2019-02-02T16:12:25+5:302019-02-02T16:12:25+5:30

Ind vs NZ 5th ODI Match probable Indian Team Playing 11, Squad, Team Prediction | Ind vs NZ 5th ODI Team Prediction: पांचवें वनडे में खेलेंगे धोनी, जानिए क्या हो सकती है प्लेइंग XI

(Photo Courtesy: Twitter/ICC)

googleNewsNext

भारत-न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच वेलिंगटन में 3 फरवरी को पांचवां और अंतिम वनडे मैच खेला जाना है। भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी की वापसी के बाद बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ न्यूजीलैंड को पांचवें और आखिरी एक दिवसीय मैच में हराकर जीत के साथ वनडे श्रृंखला खत्म करना चाहेगी। भारत के सबसे अनुभवी वनडे खिलाड़ी धोनी मांसपेशी में चोट के कारण पिछले दो मैच नहीं खेल सके थे। चौथे वनडे में भारतीय टीम के 92 रन पर सिमटने के बाद अब आखिरी मैच में उनकी वापसी से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा।

वहीं न्यूजीलैंड को अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल की कमी खलेगी, जो कमर की चोट के कारण बाहर हैं। चौथे वनडे में कोलिन मुनरो की जगह उतरे सलामी बल्लेबाज हेनरी निकोल्स ने नाबाद 30 रन बनाए, जबकि रॉस टेलर ने पिछली दो पारियों में 93 और नाबाद 37 रन जोड़े। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने पांच विकेट लिए जबकि कोलिन डे ग्रांडहोमे ने तीन विकेट चटकाए।

भारत-न्यूजीलैंड पांचवां और अंतिम वनडे मैच संभावित प्लेइंग इलेवन:

भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, खलील अहमद, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन, रॉस टेलर, टॉम लाथम, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, टॉड एस्टल, मैट हेनरी और ट्रेंट बाउल्ट।

Open in app