IND vs NZ, 3rd T20I: विराट कोहली ने न्यूजीलैंड को बताया जीत का हकदार, अगले मुकाबले में प्लेइन XI को लेकर दिए बदलाव के संकेत

भारत को जीत के लिए सुपर ओवर में 18 रन की दरकार थी लेकिन पहली चार गेंद में आठ ही रन बने जिसके बाद रोहित ने मिडविकेट और लांग आफ के ऊपर से छक्का जड़कर मेहमान टीम को जीत दिला दी। 

By भाषा | Published: January 29, 2020 06:45 PM2020-01-29T18:45:41+5:302020-01-29T18:45:41+5:30

IND vs NZ, 3rd T20I: Kohli accepted the fact that he believed India had lost the game when his counterpart Kane Williamson | IND vs NZ, 3rd T20I: विराट कोहली ने न्यूजीलैंड को बताया जीत का हकदार, अगले मुकाबले में प्लेइन XI को लेकर दिए बदलाव के संकेत

IND vs NZ, 3rd T20I: विराट कोहली ने न्यूजीलैंड को बताया जीत का हकदार, अगले मुकाबले में प्लेइन XI को लेकर दिए बदलाव के संकेत

googleNewsNext

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सुपर ओवर में जीत के साथ पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की विजयी बढ़त बनाने के बाद कहा कि न्यूजीलैंड की टीम जीत की हकदार थी। 

रोहित शर्मा ने सुपर ओवर की अंतिम दो गेंदों पर छक्के जड़कर भारत को रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे मुकाबले में जीत दिलाई। भारत ने इसके साथ ही न्यूजीलैंड में पहली बार टी20 श्रृंखला जीती। 

भारत को जीत के लिए सुपर ओवर में 18 रन की दरकार थी लेकिन पहली चार गेंद में आठ ही रन बने जिसके बाद रोहित ने मिडविकेट और लांग आफ के ऊपर से छक्का जड़कर मेहमान टीम को जीत दिला दी। 

कोहली ने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘‘एक समय हमें लगा कि हम हार गए। मैंने अपने कोच से कहा कि वे जीत के हकदार थे। केन (विलियम्सन) 95 रन के स्कोर पर जिस तरह बल्लेबाजी कर रहा था, उसके लिए बुरा लग रहा है। अंतिम गेंद पर हमने चर्चा की और इस निर्णय पर पहुंचे कि हमें स्टंप पर गेंद मारनी होगी क्योंकि अगर हम ऐसा नहीं करते तो वैसे भी एक रन बन जाता।’’ 

भारत की पारी के स्टार रोहित रहे जिनकी 65 रन की पारी से भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 179 रन बनाए। कोहली ने कहा, ‘‘रोहित ने हमारी पारी और अंतिम दो गेंद पर शानदार बल्लेबाजी की। हमें पता था कि अगर वह एक शाट खेल लेगा तो गेंदबाज तुरंत दबाव में आ जाएगा।’’ 

न्यूजीलैंड को अंतिम चार गेंद में जीत के लिए दो रन की दरकार थी जबकि उसके छह विकेट बचे थे लेकिन मोहम्मद शमी ने मेजबान टीम को जीत दर्ज करने से रोक दिया। शमी ने अंतिम चार गेंद में सिर्फ एक रन दिया और मुकाबले को टाई करा दिया। 

इसके साथ ही विश्व कप 2019 के फाइनल की याद ताजा हो गई जिसे न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर के भी टाई रहने के बाद बाउंड्री गिनने के नियम के कारण गंवा दिया था। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान विलियमसन ने 48 गेंद में 95 रन की पारी खेलने के अलावा सुपर ओवर में भी 11 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। श्रृंखला जीतने के बाद भारतीय कप्तान ने संकेत दिए कि बाकी बचे दो मैचों में बैंच स्ट्रैंथ को आजमाया जा सकता है। कोहली ने कहा, ‘‘कुछ अन्य खिलाड़ियों को मैच खेलने का मौका देना भी महत्वपूर्ण है। हम देखना चाहते हैं कि इन हालात में वे कैसा प्रदर्शन करते हैं, वॉशिंगटन सुंदर या नवदीप सैनी जैसा खिलाड़ी।’’ 

Open in app