केएल राहुल ने पिछली 12 पारियों में 7वीं बार किया यह कमाल, 21 साल बाद भारत के लिए किया ऐसा

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक लगाने के साथ ही भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

By सुमित राय | Published: February 11, 2020 12:38 PM2020-02-11T12:38:54+5:302020-02-11T12:38:54+5:30

Ind vs NZ, 3rd ODI: KL Rahul emulates Rahul Dravid’s 21-year-old feat in 3rd ODI against New Zealand at Mount Maunganui | केएल राहुल ने पिछली 12 पारियों में 7वीं बार किया यह कमाल, 21 साल बाद भारत के लिए किया ऐसा

राहुल ने 113 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 112 रन की शानदार पारी खेली।

googleNewsNext
Highlightsकेएल राहुल ने 113 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 112 रन की शानदार पारी खेली। शतक लगाने के साथ ही केएल राहुल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में शानदार शतक लगाया और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। राहुल ने पांचवें नंबर पर बैटिंग करते हुए श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और भारत के स्कोर को 296 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

पिछली 11 पारियों में पांचवां 50+ स्कोर

केएल राहुल ने वनडे क्रिकेट की पिछली 12 पारियों में सातवीं बार 50+ स्कोर बनाया है, जिसमें उन्होंने तीन शतक और चार अर्धशतक जमाया है। पिछली 12 पारियों में केएल राहुल ने 112, 4, 88*, 19, 80, 47, 77, 102, 6, 1, 111 और 77 रन बनाए हैं।

केएल राहुल ने 21 साल बाद किया ऐसा

यह एशिया के बाहर किसी भारतीय क्रिकेटर द्वारा 21 साल लगाया गया शतक है। राहुल द्रविड़ ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में 1999 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड में शतक जड़ा था। भारत की ओर से न्यूजीलैंड की सरजमीं पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक ठोकने वाले केएल राहुल भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।

केएल राहुल ने बनाए 112 रन

राहुल ने 113 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 112 रन की शानदार पारी खेली। उनकी शानदार पारी की मदद से भारत ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 296 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर लिया।

Open in app