IND vs NZ, 2nd T20: हार से निराश केन विलियम्सन, अब हो रहा इस बात का मलाल

भारत ने लोकेश राहुल (नाबाद 57) के सीरीज में लगातार दूसरे अर्धशतक की मदद से रविवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 26, 2020 08:22 PM2020-01-26T20:22:13+5:302020-01-26T20:22:13+5:30

IND vs NZ, 2nd T20: We get to test ourselves against the best: Kane Williamson after defeat vs India | IND vs NZ, 2nd T20: हार से निराश केन विलियम्सन, अब हो रहा इस बात का मलाल

IND vs NZ, 2nd T20: हार से निराश केन विलियम्सन, अब हो रहा इस बात का मलाल

googleNewsNext

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन का मानना है कि पहले मैच की तुलना में विकेट बल्लेबाजी के लिए मुश्किल था और उन्होंने 20 रन कम बनाए।

मैच के बाद केन विलियम्सन ने कहा, ‘‘यह मुश्किल दिन था। विकेट पहले मैच की तुलना में काफी अलग था। मुझे लगता है कि मैच को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमें 15 से 20 रन और बनाने की जरूरत थी। लेकिन भारत ने जिस तरह गेंदबाजी की उन्हें श्रेय जाता है।’’ 

विलियम्सन ने भारत को विश्वस्तरीय टीम करार दिया जिसने उन्हें लगातार दबाव में डाला। उन्होंने कहा, ‘‘सभी विभागों में उनकी टीम स्तरीय है और बीच के ओवरों में उन्होंने हमें दबाव में रखा। छोटे मैदान पर सिर्फ 130 (132) रन बनाने के बावजूद हमें पता था कि अगर हम शुरुआत में जल्दी विकेट हासिल करने और उनकी तरह दबाव बनाने में सफल रहे तो कुछ भी हो सकता है।’’

भारत ने लोकेश राहुल (नाबाद 57) के सीरीज में लगातार दूसरे अर्धशतक की मदद से रविवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। 

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने पहला मैच भी छह विकेट से जीता था। यह पहली बार है जब भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टी-20 मैच जीते हैं।

Open in app