Ind vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद भारत ने पाकिस्तान को छोड़ा पीछे, बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड

Ind vs NZ, 2nd T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पीछे छोड़ दिया और टी20 क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 9, 2019 09:58 AM2019-02-09T09:58:10+5:302019-02-09T15:28:26+5:30

Ind vs NZ, 2nd T20: Team India surpasses Pakistan to become the side with maximum successful run-chases in T20Is | Ind vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद भारत ने पाकिस्तान को छोड़ा पीछे, बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड

भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 में 7 विकेट से हराया।

googleNewsNext
Highlightsभारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 में 7 विकेट से हराया।टीम इंडिया ने टी20 में रनों का पीछा करते हुए दर्ज की सबसे ज्यादा जीत।भारत ने 56 टी20 मैचों में रनों का पीछा करते हुए 37 जीत दर्ज की है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को ऑकलैंड के ईडेन पार्क में खेले गए दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पीछे छोड़ दिया और टी20 क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

भारत ने रनों का पीछा करते हुए टी20 क्रिकेट में सबसे जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारत ने 2006 से लेकर अब तक 56 टी20 इंटरनेशनल मैचों में रनों का पीछा करते हुए 37 जीत दर्ज की है, जबकि 17 में उसे हार का सामना करना पड़ा और 2 मैचों के नतीजे नहीं निकल सके।

वहीं पाकिस्तान की टीम ने 64 मैचों में से 36 में जीत दर्ज की है, जबकि 26 में हार का सामना किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 63 मैचों में रनों का पीछा करते हुए 35 में जीत दर्ज की है, जबकि 26 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का नंबर है।

रनों का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा जीत

टीममैचजीतहारटाईपरिणाम नहींजीत/हार का अनुपात
भारत563717022.176
पाकिस्तान643626201.384
ऑस्ट्रेलिया633536201.346
साउथ अफ्रीका462719001.421
श्रीलंका552627000.962
इंग्लैंड532427020.888
विंडीज552427130.888
न्यूजीलैंड562330210.766
अफगानिस्तान302010002.000
आयरलैंड401521130.714

भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया

रोहित शर्मा (50) और ऋषभ पंत (नाबाद 40) की धमाकेदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट हरा दिया। इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम (50) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया। 159 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

Open in app