Ind vs NZ, 2nd ODI: अब इस बड़े मुकाम पर पहुंचे एमएस धोनी, सिर्फ सचिन और द्रविड़ से हैं पीछे

MS Dhoni Record: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 26, 2019 12:11 PM2019-01-26T12:11:23+5:302021-12-10T13:25:38+5:30

Ind vs NZ, 2nd ODI: MS Dhoni reach on third place in list of most ODIs for India, only behind Sachin Tendulkar and Rahul Dravid | Ind vs NZ, 2nd ODI: अब इस बड़े मुकाम पर पहुंचे एमएस धोनी, सिर्फ सचिन और द्रविड़ से हैं पीछे

महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)

googleNewsNext

भारत और न्यूजीलैंड के बीच माउंट माउंगानुइ के बे ओवर स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में खेलने उतरने के साथ ही धोनी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेलने के रिकॉर्ड में तीसरे नंबर पर पहुंच गए।

इस मैच में उतरने के साथ ही धोनी ने 334 वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड बना लिया और भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए। धोनी के साथ मोहम्मद अजरूद्दीन है, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए 334 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने अपने 24 साल के करियर में कुल 463 वनडे मैच खेले हैं। इस लिस्ट में दूसरा नंबर राहुल द्रविड़ का है, जिन्होंने भारतीय टीम के लिए 340 वनडे मैच खेले हैं।

वैसे धोनी ने कुल 337 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 334 भारत के लिए हैं जबकि तीन एशिया एकादश के लिए। धोनी ने अब तक खेले 337 वनडे मैचों की 284 पारियों में 50.81 की औसत और 87.56 की स्ट्राइक रेट से 10414 रन बनाए हैं। धोनी ने वनडे करियर में 10 शतक और 70 अर्धशतक भी जमाए हैं।

धोनी के टेस्ट और वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए खेले 90 टेस्ट मैचों की 144 इनिंग्स में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं। धोनी ने दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और अब सिर्फ वनडे और टी20 खेलते हैं। टी20 करियर में अब तक खेले 93 मैचों में धोनी ने 37.17 की औसत से 1487 रन बनाए हैं।

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम ने कोई बदलाव नहीं किया गया है, वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टीम में दो बदलाव किया गया। न्यूजीलैंड की टीम में मिशेल सेंटनेर और टिम साउदी की जगह ईश सोढी और कोलिन डे ग्रांडहोम को शामिल किया गया। इससे पहले भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को नेपियर में खेले गए पहले वनडे में 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई थी।

Open in app