Ind vs NZ: कोहली को आउट करने के लिए 6 फुट 8 इंच के काइल जैमीसन ने बनाया था ये खास प्लान, मैच के बाद किया खुलासा

टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले दिन में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के विकेट लेना काइल जैमीसन के लिए किसी सपने से कम नहीं था।

By सुमित राय | Published: February 21, 2020 03:34 PM2020-02-21T15:34:28+5:302020-02-21T15:34:28+5:30

Ind vs NZ, 1st Test: Kyle Jamieson reveals plan behind getting Virat Kohli out | Ind vs NZ: कोहली को आउट करने के लिए 6 फुट 8 इंच के काइल जैमीसन ने बनाया था ये खास प्लान, मैच के बाद किया खुलासा

काइल जैमीसन अब तक मैच में तीन विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

googleNewsNext
Highlightsकाइल जैमीसन ने शानदार गेंदबाजी की और 14 ओवरों में 38 रन देकर तीन विकेट लिए।काइल ने कप्तान विराट कोहली और टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा के कीमती विकेट झटके।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। पहले दिन का खेल बारिश के कारण जल्दी खत्म करना पड़ा और भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन बना लिए थे।

अपना पहला टेस्ट खेल रहे छह फुट आठ इंच लंबे काइल जैमीसन ने शानदार गेंदबाजी की और 14 ओवरों में 38 रन देकर तीन विकेट लिए, जिसमें कप्तान विराट कोहली और टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा के कीमती विकेट शामिल थे। जैमीसन ने फुल लैंग्थ और शॉर्टपिच गेंदों का मिश्रण फेंका, जिसके सामने भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए।

टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले दिन में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के विकेट लेना काइल जैमीसन के लिए किसी सपने से कम नहीं था और उनका मानना है कि पिछले कुछ सप्ताह उनके लिये किसी 'ख्वाब' की तरह ही रहे हैं। न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जैमीसन ने तीन विकेट चटकाए।

छह फुट आठ इंच लंबे इस गेंदबाज ने कहा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा। पिछले कुछ सप्ताह सपने जैसे रहे हैं। मैं अपने और टीम के लिए बहुत खुश हूं।' उन्होंने कहा, 'कोहली बेहतरीन बल्लेबाज हैं और भारत के लिए महत्वपूर्ण भी। उनका विकेट लेना बड़ी उपलब्धि थी। शुरुआत में ही दो विकेट लेना काफी खास था।'

काइल जैमीसन ने कहा, 'मैं सरलता में विश्वास रखता हूं। मेरा काम उन्हें खेलने पर मजबूर करना है और अतिरिक्त उछाल उन्हें आगे लाती है। गति, उछाल और स्विंग से काफी मदद मिल रही है, जिससे मेरा काम आसान हो गया।'

लंबे कद के कारण वह दूसरे सीम गेंदबाजों की तुलना में अधिक मुकम्मिल गेंद डाल पाते हैं जिस पर उन्होंने पुजारा और हनुमा विहारी हो आउट किया। उन्होंने कहा, 'अपने कद की वजह से मैं फुल लैंग्थ डाल सकता हूं। इससे बल्लेबाजों को फ्रंटफुट पर आना ही पड़ता है।'

Open in app