Ind vs NZ, 1st T20: स्मृति मंधाना की धमाकेदार पारी गई बेकार, न्यूजीलैंड ने भारतीय महिलाओं को 23 रनों से हराया

Ind vs NZ, 1st T20: स्मृति मंधाना (58) की धमाकेदार पारी के बावजूद भारतीय महिला टीम को न्यूजीलैंड ने पहले टी20 मैच में 23 रनों से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: February 6, 2019 11:47 AM2019-02-06T11:47:50+5:302019-02-06T12:08:17+5:30

Ind vs NZ, 1st T20: New Zealand Women Team beat Indian Women Team by 23 runs in 1st T20 Match to lead in series | Ind vs NZ, 1st T20: स्मृति मंधाना की धमाकेदार पारी गई बेकार, न्यूजीलैंड ने भारतीय महिलाओं को 23 रनों से हराया

स्मृति मंधाना ने खेली 58 रनों की पारी

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को 23 रनों से हराया।न्यूजीलैंड की टीम ने तीन मैचों टी20 सीरीज में हुई 1-0 से आगे।स्मृति मंधाना ने 34 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली।

स्मृति मंधाना (58) की धमाकेदार पारी के बावजूद भारतीय महिला टीम को न्यूजीलैंड ने पहले टी20 मैच में 23 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने तीन मैचों सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैड ने चार विकेट के नुकसान पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम 19.1 ओवर में 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर एमी सैटर्थवर्ट ने प्रिया पूनिया (4) को आउट कर भारतीय टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की और ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी।

102 के स्कोर पर एमेलिया केर ने स्मृति मंधाना को आउट कर भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया। इसके बाद जेमिमा भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टीम पाईं और लिया ताहुहु ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन भेज दिया। स्मृति मंधाना ने 34 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली, जबकि जेमिमा ने 33 गेंदों में 6 चौके की मदद से 39 रन बनाए। मंधाना और जेमिमा के आउट होने के बाद भारतीय टीम पूरी तरह बिखर गई।

इसके बाद सिर्फ कप्तान हरमनप्रीत कौर (17) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सकी। यहां से धीरे-धीरे भारत के हाथ से मैच फिसलता चला गया। किवी टीम के लिए ली ताहूहू ने तीन विकेट लिए। लेघ कास्परेक और एमेलिया केर ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं।

इससे पहले न्यूजीलैड ने चार विकेट गंवाकर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया था। टॉस जीतकर भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और दूसरे ओवर में ही टीम को सफलता दिला दी। दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पूनम यादव ने सूजी बेट्स (7) को विकेट के पीछे तान्या भाटिया के हाथों कैच कराया। हालांकि इसके बाद सोफी डेविन ने कैटलिन गुरे (15) के साथ मिलकर पारी को संभाला।

7वें ओवर की आखिरी गेंद पर पूनम यादव ने न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया और कैटलिन गुरे को बोल्ड कर दिया। दो विकेट गिरने के बाद सोफी डेविन और कप्तान एमी सैटर्थवर्ट ने अपने पैर जमाए व तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। दोनों मिलकर बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थीं, लेकिन 116 के स्कोर पर अरुंधति रेड्डी ने सोफी को आउट किया। सोफी के जाने के बाद 121 के स्कोर पर दीप्ती शर्मा ने सैटर्थवर्ट को भी आउट कर दिया।

सोफी डेविने ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। अपनी पारी में सोफी ने 48 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा दो छक्के भी मारे। इसके अलावा कप्तान एमी सैटर्थवर्ट ने 27 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली। कैटी मार्टिन ने 14 गेंदों में दो छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 27 रनों की पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उनके साथ फ्रांसिस मैके ने 9 गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद लौटीं। भारत के लिए अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, दीप्ती शर्मा, राधा यादव ने एक-एक विकेट लिया।

Open in app