IND vs ENG: गेंदबाजों ने किया कमाल, ना मुख्य कोच रवि शास्त्री, ना बॉलिंग और क्षेत्ररक्षण कोच, फिर भी मार लिया मैदान

IND vs ENG: भारत ने इस तरह पहली पारी में 191 रन पर सिमटने के बाद जोरदार वापसी की। इंग्लैंड ने पहली पारी में 290 रन बनाकर 99 रन की बढ़त हासिल की थी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 6, 2021 09:38 PM2021-09-06T21:38:15+5:302021-09-06T21:39:22+5:30

IND vs ENG India conquer London again in this series to go 2-1 years 50 runs 157 4th Test Day 5 | IND vs ENG: गेंदबाजों ने किया कमाल, ना मुख्य कोच रवि शास्त्री, ना बॉलिंग और क्षेत्ररक्षण कोच, फिर भी मार लिया मैदान

पांचवां और अंतिम टेस्ट मैनचेस्टर में 10 सितंबर से खेला जाएगा।

googleNewsNext
Highlightsभारत ने इसके बाद दूसरी पारी में 466 रन का स्कोर खड़ा किया था।नॉटिंघम में पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। भारत ने लार्ड्स में दूसरा टेस्ट जीता था।इंग्लैंड ने हैडिंग्ले में तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल की थी।

IND vs ENG:  उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को यहां इंग्लैंड को 157 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बनाई।

आखिरी दिन मैच जीतने के लिए भारत को 10 विकेट लेने थे। तब जब टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री आरटी पीसीआर टेस्ट में भी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। उनसे करीबी संपर्क में आने वाले सहयोगी स्टाफ के तीन सदस्य गेंदबाजी कोच भरत अरुण, क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर और फिजियो नितिन पटेल भी पृथकवास में हैं। पता चला है कि ये तीनों भी मैनचेस्टर नहीं जायेंगे लेकिन यह पहले ही से तय था।

इस विपदा के बाद भी भारत ने 50 साल बाद ओवल में इंग्लैंड को हराकर बाजी मार ली। अगले दस दिन पृथकवास में रहेंगेस, जिससे इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में पांचवें और आखिरी टेस्ट में वह टीम से बाहर रहेंगे। 59 वर्ष के शास्त्री रविवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाये गए थे।

आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पांचवां और आखिरी टेस्ट 11 सितंबर से खेला जायेगा। तीनों कोच इस दौरान कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर के संपर्क में रहेंगे जो उनकी गैर मौजूदगी में प्रभार संभालेंगे।

उमेश यादव (60 रन पर तीन विकेट), बुमराह (27 रन पर दो विकेट), शार्दुल ठाकुर (22 रन पर दो विकेट) और रविंद्र जडेजा (50 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम ‘द ओवल’ पर 368 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 92.2 ओवर में 210 रन पर ढेर हो गई।

Open in app