IND vs ENG 2nd ODI: हार के साथ ही कुलदीप यादव के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, बने एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज

India vs England, 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे रविवार (28 मार्च) को पुणे में खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी।

By अमित कुमार | Published: March 27, 2021 12:50 PM2021-03-27T12:50:37+5:302021-03-27T12:50:37+5:30

IND vs ENG 2nd ODI Kuldeep Yadav concedes 8 sixes as India fail to defend 336 claims unwanted Indian record | IND vs ENG 2nd ODI: हार के साथ ही कुलदीप यादव के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, बने एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज

भारतीय खिलाड़ी। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsखराब गेंदबाजी टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह बनी।कुलदीप यादव ने इस मैच के दौरान कुल आठ छक्के दिए।इंग्लैंड ने दूसरे वनडे मैच में जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

IND vs ENG, 2nd ODI, England tour of India, 2021: दूसरे वनडे में दमदार वापसी करते हुए इंग्लैंड ने भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज में वापसी कर ली है। पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले भारतीय गेंदबाज दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रोकने में असफल रहे। खासतौर पर भारतीय स्पिनर्स क्रुणाल पंड्या और कुलदीप यादव के ओवरों में सबसे अधिक रन बने। 

कुलदीप यादव ने अपने 10 ओवरों में बिना कोई विकेट हासिल किए 84 रन खर्च कर दिए। इसके साथ कुलदीप के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया। कुलदीप की गेंदबाजी पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कुल 8 छक्के जड़े। यह एक वनडे मैच में किसी भी भारतीय गेंदबाज के खिलाफ सबसे अधिक छक्के थे। इससे पहले पूर्व गेंदबाज विनय कुमार की गेंदबाजी पर साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में हुए वनडे में 7 छक्के पड़े थे। 

भारत ने बनाए थे 336 रन

जॉनी बेयरस्टॉ और आलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपनी तूफानी पारियों से केएल राहुल के शतकीय प्रयास पर पानी फेरने के साथ ही इंग्लैंड को भारत के खिलाफ बड़े स्कोर वाले मैच में 39 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से जीत दिला दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद छह विकेट पर 336 रन का बड़ा स्कोर बनाया था लेकिन इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने इसे बौना साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 

43.3 ओवरों में इंग्लैंड ने जीत लिया मैच

विश्व चैंपियन इंग्लैंड ने 43.3 ओवरों में चार विकेट पर 337 रन बनाकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की। बेयरस्टॉ (111 गेंदों पर 124) और स्टोक्स (52 गेंदों पर 99) ने छक्कों की बरसात करके भारतीय गेंदबाजों को निष्प्रभावी किया। बेयरस्टॉ ने अपनी पारी में 11 चौके और सात छक्के लगाये। स्टोक्स शतक से चूक गये लेकिन उनके चार चौकों और दस छक्कों ने मैच का पासा पलटने में अहम भूमिका निभाई। 
 

Open in app