Ind vs Eng, 1st T20: भारतीय महिला टीम ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन में किसे मिली जगह

Ind vs Eng, 1st T20: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

By सुमित राय | Published: March 4, 2019 11:29 AM2019-03-04T11:29:08+5:302019-03-04T11:29:08+5:30

Ind vs Eng, 1st T20: Indian Captain Smriti Mandhana win the toss and opted to bowl first agaisnt England in 1st T20 | Ind vs Eng, 1st T20: भारतीय महिला टीम ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन में किसे मिली जगह

भारतीय महिला टीम ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी

googleNewsNext

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुवाहाटी के बारसापरा स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। सीरीज के तीनों मैच गुवाहाटी के बारसापरा स्टेडियम में ही खेले जाएंगे।

भारतीय टी20 टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर चोट के कारण सीरीज का हिस्सा नहीं है और उनकी जगह स्मृति मंधाना टीम की कमान संभाल रही हैं। भारतीय महिला टीम में वनडे टीम की कप्तान और सीनियर खिलाड़ी मिताली राज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। वहीं हर्लिन देयोल टी20 में पदार्पण कर रही हैं।


भारतीय महिला टीम ने इससे पहले इंग्लैंड को वनडे सीरीज में मात दी थी। भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से मात दी थी। टी20 टीम की कमान संभाल रहीं स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में चल रही हैं और वनडे सीरीज के तीन मैचों में सबसे ज्यादा 153 रन बनाए थे। मंधाना को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया था।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं : 

भारत : स्मृति मंधाना (कप्तान) मिताली राज, जेम्मिाह रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, अरुंणधती रेड्डी, पूनम यादव, राधा यादव, वेदा कृष्णामूर्ति, हर्लिन देयोल। 

इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान) टैमी बेयुमोंट, डेनियल व्याट, लॉरेन विनफील्ड, नताली स्काइवर, लिनसे स्मिथ, सोफी डंकली ब्राउन, कैथरीन ब्रंट, अन्या श्रूब्सोले, एलेक्स हार्टले, केट क्रॉस। 

Open in app