Ind vs Ban: जडेजा का 14 महीने बाद टीम इंडिया में कमबैक, वापसी मैच में किया रिकॉर्ड प्रदर्शन

Ind vs Ban: जडेजा ने 14 महीने बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी के साथ ही साबित कर दिया कि वो अब भी मैच विनर गेंदबाज हैं।

By सुमित राय | Published: September 21, 2018 09:25 PM2018-09-21T21:25:59+5:302018-09-21T21:25:59+5:30

Ind vs Ban: Ravindra Jadeja take 4 wickets in comeback match against Bangladesh | Ind vs Ban: जडेजा का 14 महीने बाद टीम इंडिया में कमबैक, वापसी मैच में किया रिकॉर्ड प्रदर्शन

जडेजा ने 10 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया। (फोटो- बीसीसीआई ट्विटर)

googleNewsNext

दुबई, 21 सितंबर। रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने एशिया कप 2018 के पहले सुपर 4 मैच में बांग्लादेश को 49.1 ओवर में 173 रनों पर समेट दिया। जडेजा ने 14 महीने बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी के साथ ही साबित कर दिया कि वो अब भी मैच विनर गेंदबाज हैं।

29 रन देकर झटके 4 विकेट

जडेजा ने एशिया कप के सुपर 4 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 10 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके। एशिया कप के इतिहास में किसी भी लेफ्टआर्म स्पिनर का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। जडेजा ने अपना ही चार साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले 2014 के एशिया कप में जडेजा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 10 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट झटके थे।

इन चार बल्लेबाजों को किया आउट

जडेजा ने सबसे पहले 10वें ओवर की चौथी गेंद पर शाकिब अल हसन को स्क्वेयर लेग पर शिखर धवन के हाथों कैच करवाया। फिर 16वें ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद मिथुन को एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद जडेजा ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर मुशफिकुर रहीम को चहल के हाथों कैच कराया। जडेजा ने 34वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौथा शिकार मोसादेक हुसैन को बनाया, जिन्हें विकेट के पीछे धोनी ने कैच लपका।

जडेजा की 14 महीने बाद वापसी

रवींद्र जडेजा की भारत की वनडे टीम में 14 महीने के बाद वापसी हुई है। उन्हें टीम में चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह मिली है। जडेजा ने अपना पिछला मैच 6 जुलाई 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। जडेजा ने उस मैच में 10 ओवर में सिर्फ 27 रन दिए थे। हालांकि, वे इस मैच में विकेट नहीं ले सके थे।

137 वनडे में ले चुके हैं 159 विकेट

29 साल के रवींद्र जडेजा अपने वनडे करियर में 137 वनडे मैच खेल चुके हैं। उन्होंने इन मैचों में 159 विकेट लिए हैं और 31.37 की औसत से 1914 रन भी बनाए हैं। इसके अलावा 37 टेस्ट मैचों में 178 विकेट के अलावा 30.83 की औसत से 1295 रन भी बनाए हैं। जडेजा ने 40 टी-20 मैचों में 31 विकेट लिए हैं और 116 रन बनाए हैं।

Open in app