Ind vs Ban, Day Night Test: कप्तान कोहली 32 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास, भारत का कोई भी कप्तान नहीं कर सका ऐसा

विराट कोहली 32 रन बनाने के साथ ही वह एक इतिहास रच देंगे और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।

By सुमित राय | Published: November 20, 2019 03:03 PM2019-11-20T15:03:22+5:302019-11-20T15:03:22+5:30

Ind vs Ban, Day Night Test: Virat Kohli 32 runs away to create history as captain | Ind vs Ban, Day Night Test: कप्तान कोहली 32 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास, भारत का कोई भी कप्तान नहीं कर सका ऐसा

कोहली कोलकाता टेस्ट में 32 रन बनाते ही कप्तान के रूप में 5000 रन पूरे कर लेंगे।

googleNewsNext
Highlightsभारतीय कप्तान विराट कोहली ने अब तक 52 मैचों की 85 पारियों में 4968 रन बनाए हैं।कोहली को कप्तान के रूप में 5000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 32 रनों की जरूरत है।

बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले जाने वाले डे नाइट टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इतिहास रच सकते हैं। कोहली पहले टेस्ट मैच में खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए थे, लेकिन इस मैच में 32 रन बनाने के साथ ही वह एक इतिहास रच देंगे और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।

विराट कोहली को कप्तान के रूप में 5000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 32 रनों की जरूरत है। 32 रन बनाने के साथ ही वह कप्तान के रूप में 5000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। इसके साथ ही वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के सिर्फ छठे क्रिकेटर बन जाएंगे।

विराट कोहली से पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर व रिकी पोंटिंग, वेस्टइंडीज के कप्तान क्लाइव लॉयड और न्यूजीलैंड के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग यह कारनामा कर चुके हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान

खिलाड़ीमैचइनिंगरन
ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका)1091938659
एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया)931546623
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)771406542
क्लाइव लॉयड (वेस्टइंडीज)741115233
स्टीफन फ्लेमिंग (न्यूजीलैंड)801355156
विराट कोहली (भारत)52854968

विराट कोहली का क्रिकेट करियर

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 83 मैचों की 140 पारियों में 54.35 की स्ट्राइक रेट से 7066 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 26 शतक और 22 अर्धशतक जमाए हैं। इसके अलावा कोहली ने 239 वनडे मैचों में 43 शतक और 54 अर्धशतक की मदद से 11520 रन बनाए हैं। इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में कोहली ने 72 मैचों में 22 अर्धशतक की मदद से 2450 रन बनाए हैं।

दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे भारत

बता दें कि इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से मात दी थी और दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। भारत ने बांग्लादेश को पहली पारी में 150 रनों पर समेटते हुए 493 रनों पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में 213 रनों पर ऑउट कर मैच अपने नाम कर लिया।

Open in app