Ind vs Ban: टेस्ट सीरीज में जीत के लिए बांग्लादेश के प्लान का हुआ खुलासा, इन 2 गेंदबाजों निपटने की कर रहे हैं तैयारी

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से इंदौर में हो रही है।

By भाषा | Published: November 13, 2019 08:59 AM2019-11-13T08:59:34+5:302019-11-13T08:59:34+5:30

Ind vs Ban: Bangladesh Team working on tackling Ashwin and Jadeja threat, says Mohammad Mithun | Ind vs Ban: टेस्ट सीरीज में जीत के लिए बांग्लादेश के प्लान का हुआ खुलासा, इन 2 गेंदबाजों निपटने की कर रहे हैं तैयारी

बांग्लादेशी टीम रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी से निपटने के बारे में ज्यादा चिंतित हैं।

googleNewsNext
Highlightsमोहम्मद मिथुन ने कहा हम उनसे निपटने के लिए कुछ तकनीकी पहलुओं पर काम करने पर ध्यान लगा रहे हैं।मिथुन ने कहा बांग्लादेश के बल्लेबाजी कोच नील मैकेंजी भारतीय स्पिनरों से निपटने में उनकी मदद करेंगे।

टेस्ट मैचों में भारत की तेज गेंदबाजी इकाई से सभी टीमें भय खाती हैं, लेकिन बांग्लादेश के शीर्ष क्रम खिलाड़ी मोहम्मद मिथुन ने कहा कि दो मैचों की श्रृंखला के दौरान वे रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी से निपटने के बारे में ज्यादा चिंतित हैं। मोहम्मद शमी, उमेश यादव और ईशांत शर्मा के श्रृंखला के दौरान ज्यादा प्रभावी होने की उम्मीद है, लेकिन मिथुन को अश्विन-जडेजा की जोड़ी से ज्यादा परेशानी दिखती है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी उनके गेंदबाजी लाइन अप की मजबूती को जानते हैं। हम काम कर रहे हैं कि उनके स्पिनरों से कैसे निपटें, क्योंकि पहले दो दिन यह बल्लेबाजों के मुफीद होगी, लेकिन इसके बाद उनके स्पिनर अहम हो जाएंगे, क्योंकि वे प्रतिद्वंद्वी टीम को परेशानी में डालने की कोशिश करेंगे।’’ मिथुन ने कहा, ‘‘हम उनसे निपटने के लिए कुछ तकनीकी पहलुओं पर काम करने पर ध्यान लगा रहे हैं।’’

वे उम्मीद कर रहे हैं कि उनके बल्लेबाजी कोच नील मैकेंजी भारतीय स्पिनरों से निपटने में उनकी मदद करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘तकनीकी चीजें ड्रेसिंग रूम में ही रहने दीजिए।’’ भारत की कमजोरी के बारे में पूछने पर मिथुने ने कहा कि वह प्रतिद्वंद्वी की कमजोरी के बजाय अपनी मजबूती पर ध्यान देने को तरजीह देते हैं।

उन्होने कहा, ‘‘हम उनकी कमजोरी पर ध्यान लगाने के बजाय अपनी ताकत पर ध्यान लगा रहे हैं क्योंकि उनकी सरजमीं पर (हालिया प्रदर्शन को देखते हुए) उनके खिलाफ कोई भी टीम अच्छा नहीं कर सकती। हम यहां अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे हैं। निश्चित रूप से यह आसान नहीं होगा और हमें सचमुच कड़ी मेहनत करनी होगी।’’ मिथुन ने कहा, ‘‘भारत के पास जो पांच गेंदबाज हैं, हम किसी को भी हल्के में नहीं ले सकते, क्योंकि ये विश्व स्तरीय हैं।’’

Open in app