IND vs AUS: युजवेंद्र चहल के 6 विकेट झटकने वाले जादुई प्रदर्शन पर सहवाग का मजेदार कमेंट, 'चहलका मचा रखा है'

Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल के मेलबर्न वनडे में 6 विकेट झटकते हुए नया इतिहास रचा तो वीरेंद्र सहवाग ने उनकी तारीफ करते हुए किया मजेदार कमेंट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 18, 2019 02:05 PM2019-01-18T14:05:37+5:302019-01-18T14:05:37+5:30

IND vs AUS: Yuzvendra Chahal takes 6 wickets in Melbourne odi, Sehwag says Chahalka macha rakha hai | IND vs AUS: युजवेंद्र चहल के 6 विकेट झटकने वाले जादुई प्रदर्शन पर सहवाग का मजेदार कमेंट, 'चहलका मचा रखा है'

चहल ने मेलबर्न वनडे में 42 रन देकर 6 विकेट झटके (AFP)

googleNewsNext

मेलबर्न वनडे में अपनी फिरकी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट झटकने वाले युजवेंद्र चहल की जमकर तारीफ हो रही है। चहल ने शुक्रवार को तीसरे वनडे में 10 ओवर में 42 रन देकर 6 विकेट झटकते हुए ऑस्ट्रेलिया को 230 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। 

इसके साथ ही चहल ऑस्ट्रेलिया में किसी वनडे मैच में 6 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बन गए हैं। साथ ही चहल ऑस्ट्रेलिया में किसी वनडे मैच में 5 विकेट लेने वाले दुनिया के सातवें स्पिनर बन गए हैं। चहल से पहले शेन वॉर्न, सकलैन मुश्ताक, अब्दुल कादिर, इमरान ताहिर, ब्रैड हॉग और जिमी एडम्स ने ऑस्ट्रेलिया में एक वनडे में 5 विकेट लिए थे, लेकिन इनमें से कोई भी 6 विकेट नहीं ले पाया था। 

चहल के इस रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने मजेदार ट्वीट किया, 'वाह जी, युजवेंद्र चहल, चहलका मचा रखा है, 6 विकेट, शाबाश!' 


चहल वनडे और टी20 दोनों में 6 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए, उनसे पहले अजंता मेंडिस ने ये कमाल किया था। चहल ऑस्ट्रेलिया में वनडे में 5 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर हैं, उनसे पहले 1991 में रवि शास्त्री ने वनडे मैच में 5 विकेट झटके थे। 

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये किसी भारतीय स्पिनर का वनडे में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। साथ ही चहल भारत के बाहर वनडे में दो बार 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर भी बन गए हैं।

वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

6/27– मुरली कार्तिक, मुंबई, 2007
6/42– अजीत अगरकर, एमसीजी, 2004
6/42-युजवेंद्र चहल, एमसीजी, 2019*

Open in app