Ind vs Aus: जसप्रीत बुमराह ने रविचंद्रन अश्विन को छोड़ा पीछे, टी20 क्रिकेट में बनाया यह खास रिकॉर्ड

Ind vs Aus: भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 16 देकर तीन विकेट अपने नाम किया।

By सुमित राय | Published: February 25, 2019 11:21 AM2019-02-25T11:21:03+5:302019-02-25T11:21:03+5:30

Ind vs Aus: Jasprit Bumrah break Ravichandran Ashwin record to reach 50 wickets in T20 International | Ind vs Aus: जसप्रीत बुमराह ने रविचंद्रन अश्विन को छोड़ा पीछे, टी20 क्रिकेट में बनाया यह खास रिकॉर्ड

बुमराह ने 4 ओवर में 16 देकर तीन विकेट अपने नाम किया।

googleNewsNext
Highlightsजसप्रीत बुमराह ने टी20 क्रिकेट में 50 विकेट लेने का कारनामा 41वें मैच में किया।रविचंद्रन अश्विन ने 42 टी20 मैच खेलकर अपने 50 विकेट पूरे किए थे।भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 16 देकर तीन विकेट अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में 50 विकेट लेने का कारनामा कर दिया और रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया।

जसप्रीत बुमराह ने टी20 क्रिकेट में 50 विकेट लेने का कारनामा 41वें मैच में किया और इस फॉर्मेट में सबसे कम मैच खेलकर 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने। इससे पहले भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने 42 टी20 मैच खेलकर अपने 50 विकेट पूरे किए थे।

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अपने चौथे ओवर की 5वीं गेंद पर पीटर हैंड्सकॉम्ब को आउट करने के साथ ही टी20 इंटरनेशनल में अपने 50 विकेट पूरे किए। बुमराह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। टी20 क्रिकेट में बुमराह से ज्यादा विकेट रविचंद्रन अश्विन के नाम हैं, जिन्होंने 52 विकेट लिए हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट पूरा करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिस के नाम है, जिन्होंने 26 मैचों में यह आंकड़ा छुआ था। वहीं साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर ने इस लिस्ट में दूसरे और अफगानिस्तान के राशिद खान तीसरे गेंदबाज हैं। इन दोनों गेंदबाजों ने 31 मैचों में 50 विकेट लिया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में 24 फरवरी को खेले गए पहले टी20 मैच में भारतीय टीम को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने केएल राहुल (50) की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 126 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी ओवर में 14 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

Open in app