IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने रच डाला इतिहास, बनी ऐसा करने वाली तीसरी टीम

भारतीय ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराकर आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की लगातार दूसरी जीत दर्ज की और इसके साथ ही टीम ने वनडे क्रिकेट में नया इतिहास रच डाला।

By सुमित राय | Published: June 10, 2019 09:15 AM2019-06-10T09:15:59+5:302019-06-10T09:15:59+5:30

Ind vs Aus: Indian Cricket Team register 50th ODI win against Australia | IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने रच डाला इतिहास, बनी ऐसा करने वाली तीसरी टीम

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 वनडे जीतने वाली तीसरी टीम बन गई।

googleNewsNext
Highlightsभारत ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया।भारत ने आईसीसी वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।इस जीत से भारत ने वनडे क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया।

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराकर आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में नया इतिहास रच डाला और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 वनडे जीतने वाली तीसरी टीम बन गई।

भारत दुनिया की सिर्फ तीसरी टीम है, जिसने ऑस्ट्रेलिया को वनडे क्रिकेट में 50 या इससे अधिक बार हराया है। इस मामले में इंग्लैंड की टीम पहले नंबर पर है, जिसने ऑस्ट्रेलिया को 61 बार हराया है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम भी ऑस्ट्रेलिया को 60 बार मात दे चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने वाली टीमें

टीमजीतहार
इंग्लैंड6181
वेस्टइंडीज6073
भारत5077
साउथ अफ्रीका4748
न्यूजीलैंड3990

भारत की सातवीं टीम के खिलाफ 50 जीत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50वीं जीत दर्ज करने के साथ ही भारत ने सातवीं टीम के खिलाफ यह कारनामा किया। इससे पहले टीम इंडिया 6 टीमों के खिलाफ 50 से ज्यादा वनडे मैच जीत चुकी है। भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा जीत श्रीलंका के खिलाफ की है। भारत ने श्रीलंका को 90 बार वनडे मैचों में मात दी है।

वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की जीत

टीमजीतहार
श्रीलंका9056
वेस्टइंडीज5962
न्यूजीलैंड5545
पाकिस्तान5473
इंग्लैंड5341
जिम्बाब्वे5110
ऑस्ट्रेलिया5077

टीम इंडिया जीत चुकी है 502 वनडे

भारतीय टीम ने 1974 से लेकर अब तक कुल 968 वनडे मैच खेले हैं और 502 मैचों में जीत दर्ज की है। भारत से ज्यादा जीत सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खाते में है, जिसने 935 वनडे मैचों में से 568 में जीत दर्ज की है। सबसे अधिक मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है, जिसने 907 में से 480 मैच जीते हैं।

Open in app