IND vs AUS: 40 महीने बाद घर में पहली वनडे सीरीज हारा भारत, कोहली और टीम इंडिया के नाम दर्ज हुए ये 11 अनचाहे रिकॉर्ड

Team India Unwanted records: विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली 3-2 से शिकस्त, ये घर में 40 महीने बाद उसकी पहली सीरीज हार है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 14, 2019 11:47 AM2019-03-14T11:47:32+5:302019-03-14T11:48:01+5:30

IND vs AUS: India loses first odi series at home after 40 months, 11 unwanted records of Team India | IND vs AUS: 40 महीने बाद घर में पहली वनडे सीरीज हारा भारत, कोहली और टीम इंडिया के नाम दर्ज हुए ये 11 अनचाहे रिकॉर्ड

कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज 3-2 से हारी (AFP)

googleNewsNext

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में बुधवार को खेले गए पांचवें वनडे में 35 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही टीम इंडिया पांच मैचों की ये वनडे सीरीज 3-2 से हार गई। 

ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (100) के शतक की मदद से 50 ओवर में 9 विकेट पर 272 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 237 रन पर सिमट गई। भारत के लिए रोहित शर्मा ने 56, केदार भुवनेश्वर कुमार ने 46 और केदार जाधव ने 44 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम करने से पहले भारतीय टीम को इस दौरे पर दो मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से हराया था। 

इस करारी हार के साथ ही विराट कोहली और टीम इंडिया के नाम कई अनचाहे रिकॉर्ड दर्ज हो गए, जिसे वह वर्ल्ड कप से पहले कतई याद नहीं करना चाहेंगे।

कोहली और टीम इंडिया के नाम दर्ज हुए ये अनचाहे रिकॉर्ड  

1.ये कोहली की कप्तानी में भारत की घर में पहली वनडे सीरीज हार है।

2.ये भारत की घर में 2016 के बाद से पहली सीरीज हार है।

3.ये ऑस्ट्रेलिया की दो साल बाद पहली वनडे सीरीज जीत है। 

4.कोहली की कप्तानी में भारत पहली बार लगातार तीन वनडे मैच हारा है। 

5.भारत अपने घर में 40 महीने बाद पहली वनडे सीरीज हारा है। इससे पहले उसे अक्टूबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने 3-2 से हराया था।

ऑस्ट्रेलिया ने 2009 के बाद से भारत में पहली वनडे सीरीज जीती (AFP)
ऑस्ट्रेलिया ने 2009 के बाद से भारत में पहली वनडे सीरीज जीती (AFP)

6.ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद (2009) भारत में अपनी पहली वनडे सीरीज जीती है।

7.भारत सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाने के बाद दो बार वनडे सीरीज हारने वाला पहला देश बन गया है।

8.भारत 2009 के बाद से पहली बार घर में लगातार तीन वनडे मैच हारा है, 2009 में भी उसे ऑस्ट्रेलिया ने ही लगातार तीन मैचों में हराया था। 

9.ये भारत की लगातार छह सीरीज जीतने के बाद घर में पहली सीरीज हार है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की छह लगातार वनडे सीरीज गंवाने के बाद पहली जीत है।

10.उस्मान ख्वाजा भारत के खिलाफ एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में दो शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने। साथ ही ख्वाजा भारत में भारत के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में सर्वाधिक रन (383) बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। 

11.ख्वाजा एक वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ चार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले क्रिस गेल के बाद दूसरे ओपनर बने।

Open in app