Ind vs Aus: पुजारा ने लगाया टेस्ट करियर का 17वां शतक, बॉक्सिंग डे टेस्ट में बना डाले ये दो रिकॉर्ड

Ind vs Aus, 3rd Test: टीम इंडिया की नई दीवार कहे जाने वाले पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 17वां शतक लगाया।

By सुमित राय | Published: December 27, 2018 09:29 AM2018-12-27T09:29:58+5:302018-12-27T09:29:58+5:30

Ind vs Aus: Cheteshwar Pujara hits 17th century and creates unique record | Ind vs Aus: पुजारा ने लगाया टेस्ट करियर का 17वां शतक, बॉक्सिंग डे टेस्ट में बना डाले ये दो रिकॉर्ड

चेतेश्वर पुजारा

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम चेतेश्वर पुजारा की शतकीय पारी की बदौलत मजबूत स्थिति में पहुंच गई। टीम इंडिया की नई दीवार कहे जाने वाले पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 17वां शतक लगाया। पुजारा की यह पारी बॉक्सिंग डे टेस्ट में बेहद ही खास है।

पुजारा ने बनाया यह खास रिकॉर्ड

पुजारा मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। पुजारा से पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं।

सचिन ने साल 1999 में 116 रन की पारी खेली थी। वीरेंद्र सहवाग ने साल 2003 में 195 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने साल 2014 में शतक लगाए थे। उस मैच में कोहली ने 169 और रहाणे ने 147 रन की पारी खेली थी।

पुजारा ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

पुजारा ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान एक अनचाहा रिकॉर्ड भी बना दिया। यह ऑस्ट्रेलिया में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाया गया तीसरा सबसे धीमा शतक है। पुजारा ने अपना शतक 280 गेंदों में पूरा किया।

इस लिस्ट में पहला नंबर टीम इंडिया के मौजूदा कोच रवि शास्त्री का नाम है, जिन्होंने साल 1992 में सिडनी में 307 गेंदों में शतक पूरा किया था। वहीं सुनील गावस्कर ने 286 गेंद पर शतक ठोका था। इसके अलावा चौथे नंबर पर मोहिंदर अमरनाथ है, जिन्होंने 273 गेंदों में शतक पूरा किया था।


106 रन बनाकर आउट हुए पुजारा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने के बाद पुजारा ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए और पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। दरअसल, कमिंस की गेंद पड़ने के बाद बेहद नीची रही और पुजारा उसे खेल ही नहीं सके। पुजारा ने 319 गेंदों में 10 चौके की मदद से 106 रनों की पारी खेली।

Open in app