Ind vs Aus, 3rd Test: मयंक अग्रवाल ने डेब्यू टेस्ट में दिखाया जलवा, 71 साल बाद किया यह कारनामा

Ind vs Aus, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने हाफ सेंचुरी लगाकर इतिहास रच दिया।

By सुमित राय | Published: December 26, 2018 10:44 AM2018-12-26T10:44:51+5:302018-12-26T11:15:42+5:30

Ind vs Aus, 3rd Test: Mayank Agarwal score half century in Debut test | Ind vs Aus, 3rd Test: मयंक अग्रवाल ने डेब्यू टेस्ट में दिखाया जलवा, 71 साल बाद किया यह कारनामा

मयंक अग्रवाल

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच से टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने करियर की शानदार शुरुआत की और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस हाफ सेंचुरी के बाद मयंक अग्रवाल ने इतिहास रच दिया।

मयंक अग्रवाल ऑस्ट्रेलियाई धरती पर डेब्यू टेस्ट में हाफ सेंचुरी लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले दत्तात्रेय गजानन (दत्तू) ने 1947-48 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में डेब्यू करते हुए 51 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने 12 दिसंबर 1947 से शुरू हुए टेस्ट मैच में हाफ सेंचरी लगाई थी।


मयंक अग्रवाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 76 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 161 गेंदों की पारी में 8 चौके और एक छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने 95 गेंदों में टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया।


मयंक टी-ब्रेक से पहले पैट कमिंस की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। कमिंस की लेग स्टंप के बाहर जाती एक शॉर्ट बॉल उनके दस्तानों से लगकर गई और विकेटकीपर टिम पेन ने छलांग लगाकर कैच लपक ली।

Open in app