IND vs AUS, 2nd ODI: पहले लगी टीम इंडिया पर 5 रन की पेनल्टी, फिर अंपायर ने फैसला लिया वापस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 17, 2020 09:31 PM2020-01-17T21:31:46+5:302020-01-17T21:31:46+5:30

IND vs AUS, 2nd ODI: relief for team india umpire taken back 5 runs penalty | IND vs AUS, 2nd ODI: पहले लगी टीम इंडिया पर 5 रन की पेनल्टी, फिर अंपायर ने फैसला लिया वापस

IND vs AUS, 2nd ODI: पहले लगी टीम इंडिया पर 5 रन की पेनल्टी, फिर अंपायर ने फैसला लिया वापस

googleNewsNext

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में टीम इंडिया पर 5 रन की पेनल्टी लगते बाल-बाल बची। ये मामला उस वक्त का है जब अंपायर की चेतावनी के बावजूद रन लेते वक्त भारतीय खिलाड़ियों के डेंजर जोन में दौड़ लगाई। मैदान अंपायर ने उस वक्त ऑस्ट्रेलिया को 5 रन दिए, लेकिन बाद में ये फैसला बदल दिया गया।

अंपायर्स के मुताबिक भारतीय खिलाड़ियों ने दो बार पिच के बीचों-बीच दौड़ लगाई। पहली बार तब जब विराट कोहली दो रन ले रहे थे, वहीं दूसरी बार ऐसा तब जब केएल राहुल और रविंद्र जडेजा जब रन ले रहे थे। हालांकि पारी समाप्ति के बाद दोनों अंपायर इस बात पर एकमत नहीं थे।

बता दें कि अंपायरों ने पेनल्टी वापस नहीं ली होती, तो ऑस्ट्रेलिया अपनी पांच रनों से शुरू करता, लेकिन भारतीय पारी की समाप्ति के बाद इस फैसले को वापस ले लिया गया था।

Open in app