Ind Vs Aus, 2nd ODI: रवींद्र जडेजा ने 10 रन बनाते ही रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय

Ind Vs Aus, 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पारी में 10 रन बनाने के साथ रवींद्र जडेजा ने वनडे करियर में 2000 रन पूरे कर लिए।

By सुमित राय | Published: March 5, 2019 04:28 PM2019-03-05T16:28:56+5:302019-03-05T16:28:56+5:30

Ind Vs Aus, 2nd ODI: Ravindra Jadeja become third indian to score 2000 plus runs and 150 Wickets | Ind Vs Aus, 2nd ODI: रवींद्र जडेजा ने 10 रन बनाते ही रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय

जडेजा वनडे में 2000 से ज्यादा रन और 150 से ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं।

googleNewsNext
Highlightsरवींद्र जडेजा ने 10 रन बनाने के साथ ही वनडे क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए।जडेजा ने अब तक वनडे क्रिकेट में 171 विकेट अपने नाम किए हैं।जडेजा से पहले सचिन और कपिल देव यह कारनामा कर चुके हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में वनडे सीरीज का दूसरा मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। इसके बाद मिडल ऑर्डर भी फ्लॉप हो गया।

इसके बाद रवींद्र जडेजा ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। इस दौरान अपनी पारी में 10 रन बनाने के साथ रवींद्र जडेजा ने वनडे करियर में 2000 रन पूरे कर लिए।

इसके साथ ही जडेजा वनडे क्रिकेट में 150 विकेट और 2000 रन का यह डबल कारनामा करने वाले वह दुनिया के 26वें ऑलराउंडर बन गए। जडेजा यह कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। जडेजा से पहले वनडे क्रिकेट में 150 विकेट और 2000 रन बनाने का कारनामा कपिल देव और सचिन तेंदुलकर कर चुके हैं।

सचिन तेंदुलकर के वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 463 वनडे मैचों में 18426 रन बनाए थे तो वहीं उन्होंने 154 विकेट भी झटके थे। कपिल देव की बात करें तो उन्होंने वनडे क्रिकेट में खेले 225 मैचों में 3783 रन बनाने के साथ ही 250 विकेट भी लिए हैं। जडेजा ने अपने वनडे करियर में 171 विकेट लिए हैं।

Open in app