Ind vs Aus, 1st Test: दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 191/7 पर रोका, अश्विन को मिली तीन सफलता

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 88 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए थे।

By सुमित राय | Published: December 7, 2018 01:25 PM2018-12-07T13:25:16+5:302018-12-07T13:43:19+5:30

Ind vs Aus, 1st Test: Brilliant bowling restricts Australia to just 191 after 7 at Day 2 stumps | Ind vs Aus, 1st Test: दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 191/7 पर रोका, अश्विन को मिली तीन सफलता

टीम इंडिया

googleNewsNext

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 88 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए थे। वह भारत से अभी भी 59 रन पीछे है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर ट्रेविस हेड 61 और मिशेल स्टार्क 8 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले भारतीय टीम चेतेश्वर पुजारा (123) की जुझारू पारी की के बावजूद पहली पारी में 250 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पहले दिन 6 रन बनाकर नाबाद लौटे मोहम्मद शमी दूसरे दिन स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाए और जोश हेजलवुड पहली ही गेंद पर आउट हो गए।


भारत को 250 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और ईशांत शर्मा ने पारी की तीसरी गेंद पर आरोन फिंच (0) को आउट किया। इसके बाद उस्मान ख्वाजा (28) और टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस (26) ने कुछ देर संभलकर खेलने की कोशिश की। दोनों ने 20.4 ओवर में 45 रन जोड़े, लेकिन अश्विन ने इस साझेदारी को मजबूत होने से पहले ही तोड़ दिया।

अश्विन ने हैरिस को मुरली विजय के हाथों कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। ख्वाजा ने इसके बाद मार्श के साथ मिलकर पहले सत्र की समाप्ति तक टीम को 57 के स्कोर तक पहुंचा दिया। लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ाने उतरे शॉन मार्श (2) और उस्मान ख्वाजा (28) ने तीसरे विकेट के लिए 14 रन ही जोड़े थे कि रविचंद्रन अश्विन ने मार्श को बोल्ड कर तीसरा विकेट भी गिरा दिया। इसके बाद अश्विन ने ख्वाजा को 87 के स्कोर पर विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया। 

चार विकेट गिरने के बाद पीटर हैंडस्कॉम्ब ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर 33 रनों की साझेदारी की, लेकिन बुमराह ने हैंडस्कॉम्ब को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। इसके बाद ऑट्रेलियाई कप्तान टिम पेन सिर्फ 5 रन बनाकर ईशांत शर्मा की गेंद पर ऋषभ पंत को अपना कैच थमा बैठे। 127 पर टिम पेन का विकेट गिरने के बाद ट्रेविस हेड ने पैट कमिंस के साथ मिलकर 50 रनों की साझेदारी कर भारत की मुश्किलें बढ़ाई, लेकिन बुमराह ने कमिंस (10) को पगबाधा आउट कर भारत को सातवीं सफलता दिलाई।

अब तक भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 33 ओवर में 50 रन देकर 3 तीन सफलताएं हासिल की। इसके अलावा ईशांत शर्मा ने 15 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 20 ओवर में 34 रन देकर दो विकेट हासिल किए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी काफी महंगे साबित हुए, जिन्होंने 16 ओवर में 51 रन दिए और कोई सफलता हासिल नहीं की। इसके अलावा कप्तान कोहली ने मुरली विजय से भी चार ओवर गेंदबाजी करवाई, जिन्होंने चार ओवर में 10 रन दिए।

Open in app