Ind vs Aus: पहले टी20 में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने किया खुलासा, बताया- डेथ ओवरों में कैसे की गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस ने कहा कि भारत के खिलाफ डेथ ओवरों में गेंद की रफ्तार कम करना उनकी रणनीति थी।

By भाषा | Published: November 22, 2018 01:19 PM2018-11-22T13:19:03+5:302018-11-22T13:19:03+5:30

Ind vs Aus 1st T20: Slower ball was our ploy, says marcus stoinis | Ind vs Aus: पहले टी20 में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने किया खुलासा, बताया- डेथ ओवरों में कैसे की गेंदबाजी

मार्कस स्टोइनिस

googleNewsNext

ब्रिसबेन, 22 नवंबर। पहले टी20 मैच में चार रन से जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस ने कहा कि भारत के खिलाफ डेथ ओवरों में गेंद की रफ्तार कम करना उनकी रणनीति थी। भारत को आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी, लेकिन स्टोइनिस ने क्रुणाल पंड्या और दिनेश कार्तिक को लगातार दो गेंदों पर आउट करके ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।

मैच के बाद स्टोइनिस ने कहा,‘‘एरोन फिंच ने मुझसे बात की थी और कहा कि आखिरी ओवरों में मुझसे गेंदबाजी कराना एक विकल्प है खासकर यदि एडम जाम्पा खेल रहे हैं। हमने गेंद की रफ्तार कम रखी और उन्हें लंबे चौके लगाने पर मजबूर किया।’’

ग्लेन मैक्सवेल के साथ स्टोइनिस ने 37 गेंद में 78 रन की साझेदारी की।

स्टोइनिस ने कहा कि टीम प्रबंधन ने उनकी क्षमता पर भरोसा जताया जिसकी उन्हें खुशी है। उन्होंने कहा,‘‘बहुत मजा आया। मैंने पिछले दस टी20 में अलग अलग हालात में बल्लेबाजी की है। टीम प्रबंधन ने मुझ पर भरोसा जताकर पांचवें नंबर पर भेजा। हम अपनी रणनीति पर अमल करने में कामयाब रहे।’’

Open in app