Ind vs Aus, 1st T20: रोहित शर्मा लगा सकते हैं रिकॉर्ड्स की झड़ी, अकेले बना सकते हैं ये 5 रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 नवंबर से ब्रिस्बेन में टी-20 मैच से दौरे की शुरुआत करेगी।

By सुमित राय | Published: November 20, 2018 02:23 PM2018-11-20T14:23:02+5:302018-11-20T14:23:02+5:30

Ind vs Aus, 1st T20: Rohit Sharma can break 5 major T20 records | Ind vs Aus, 1st T20: रोहित शर्मा लगा सकते हैं रिकॉर्ड्स की झड़ी, अकेले बना सकते हैं ये 5 रिकॉर्ड

रोहित शर्मा

googleNewsNext
Highlightsरोहित को टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने के लिए सिर्फ 65 रन की जरूरत है।रोहित के पास टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है।रोहित पहले टी-20 में इस साल सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 नवंबर से ब्रिस्बेन में टी-20 मैच से दौरे की शुरुआत करेगी। हाल में भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है और टीम के सलामी बल्लेबाज व उपकप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। हाल ही में विंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भी रोहित के पास कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा को टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने के लिए सिर्फ 65 रन की जरूरत है। रोहित ने अब तक इस फॉर्मेट में 2207 रन बनाए हैं और उनसे आगे सिर्फ मार्टिन गप्टिल (2271) हैं। रोहित ने अब तक खेले 87 टी20 मैचों की 80 पारियों में 33.43 की औसत से 2207 रन बनाए हैं। वहीं गप्टिल ने 75 मैचों की 73 पारियों में 34.40 की औसत से 2271 रन बनाए हैं।

सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा के पास टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। रोहित अब तक टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 96 छक्के जड़ चुके हैं और सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। इस फॉर्मेट में उनसे आगे सिर्फ मार्टिन गप्टिल (103) और क्रिस गेल (103) ही हैं। रोहित को छक्कों का शतक पूरा करने के लिए सिर्फ चार और छक्के लगाने हैं।

इस साल टी-20 में सबसे ज्यादा रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में रोहित के पास इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका है। रोहित इस साल 16 टी-20 मैचों में 560 रन बनाए हैं और इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। इस साल इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के फखर जमान के नाम है, जिन्होंने 17 मैचों में 576 रन बनाए हैं। वहीं इस लिस्ट में टीम इंडिया के दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 572 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम 563 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। रोहित ब्रिसबेन में 17 रन बना लेते हैं तो वे 2018 में इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

सबसे ज्यादा चौके का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने अब तक खेल 87 टी-20 मैचों में कुल 200 चौके लगाए हैं और सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में चौथे बल्लेबाज हैं। टी-20 फॉर्मेट में रोहित से ज्यादा चौके सिर्फ तिलकरत्ने दिलशान (223), मोहम्मद शहजाद (218) और विराट कोहली (214) ने लगाए हैं।

चौके-छक्के लगाने वाले पहले भारतीय

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में अगर रोहित शर्मा 4 छक्के लगा देते हैं तो इंटरनेशनल टी-20 में 100 छक्के और 200 चौके लगाने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित से पहले यह कारनामा न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल कर चुके हैं, उन्होंने 75 मैचों में 200 चौके और 103 छक्के लगाए हैं।

Open in app