IND A vs NZ A: शुभमन गिल की 204 रन की धमाकेदार पारी, हनुमा विहारी, प्रियांक ने जड़े शतक, भारत-ए ने ड्रॉ कराया मैच

Shubman Gill: शुभमन गिल के दमदार नाबाद दोहरे शतक और हनुमा विहारी और प्रियांक पांचाल के शतकों की मदद से भारत ए ने ड्रॉ करवाया मैच

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 2, 2020 10:45 AM2020-02-02T10:45:51+5:302020-02-02T10:45:51+5:30

IND A vs NZ A: Shubman Gill double hundred, Hanuma Vihari, Panchal hit centuries, as India A fight back to draw 1st unofficial Test | IND A vs NZ A: शुभमन गिल की 204 रन की धमाकेदार पारी, हनुमा विहारी, प्रियांक ने जड़े शतक, भारत-ए ने ड्रॉ कराया मैच

शुभमन गिल ने भारत ए के लिए दूसरी पारी में खेली 204 रन की शानदार नाबाद पारी

googleNewsNext
Highlightsभारत ए ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पहला अनधिकृत टेस्ट ड्रॉ करायाभारत ए के लिए दूसरी पारी में शुभमन का दोहरा शतक, विहारी और पांचाल के शतक

शुभमन गिल के दमदार नाबाद दोहरे शतक और हनुमा विहारी और प्रियांक पांचाल के शतकों की मदद से भारत ए ने रविवार को पहले अनधिकृत टेस्ट के आखिरी दिन जोरदार वापसी करते हुए मैच ड्रॉ करा लिया। 
न्यूजीलैंड से पहली पारी में 346 रन से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने तीसरे दिन दो विकेट पर 127 रन बनाए थे और 219 रन पीछे थी। 

लेकिन मैच के चौथे और आखिरी दिन शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ा जबकि हनुमा विहारी और प्रियांक पांचाल ने शानदार शतक ठोके। इसकी मदद से भारत ए ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 448 रन बनाते हुए किवी टीम पर 102 रन की बढ़त लेते हुए शानदार अंदाज में मैच ड्रॉ करा लिया। 

शुभमन गिल ने खेली 204 रन की धमाकेदार पारी

शुभमन और हनुमा विहारी ने चौथे विकेट के लिए 222 रन की शानदार नाबाद साझेदारी की। गिल ने 279 गेंदों में 22 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 204 रन की नाबाद पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में चयन के लिए मजबूत दावा ठोका। 

वहीं हनुमा विहारी 113 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 11 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने चौथे दिन एकमात्र विकेट प्रियांक पांचाल के रूप में गंवाया, जो 164 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 115 रन बनाकर आउट हुए।

भारत ए के पहली पारी के 216 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ए ने 7 विकेट पर 562 रन बनाकर पारी घोषित की थी।

Open in app