फैंस को बड़ा झटका, विश्व कप-2019 के बाद वनडे को अलविदा कह देगा ये दिग्गज क्रिकेटर

ताहिर इस महीने के आखिर में 40 साल के हो जाएंगे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ रविवार को दक्षिण अफ्रीका की आठ विकेट से जीत में 26 रन देकर तीन विकेट लेकर अहम भूमिका निभायी थी।

By भाषा | Published: March 4, 2019 08:18 PM2019-03-04T20:18:54+5:302019-03-04T20:18:54+5:30

Imran Tahir to retire from ODIs after World Cup | फैंस को बड़ा झटका, विश्व कप-2019 के बाद वनडे को अलविदा कह देगा ये दिग्गज क्रिकेटर

फैंस को बड़ा झटका, विश्व कप-2019 के बाद वनडे को अलविदा कह देगा ये दिग्गज क्रिकेटर

googleNewsNext

दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने सोमवार को कहा कि वह इंग्लैंड एवं वेल्स में होने वाले विश्व कप के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। ताहिर ने हालांकि कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय में खेलना जारी रखना चाहेंगे। 

ताहिर इस महीने के आखिर में 40 साल के हो जाएंगे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ रविवार को दक्षिण अफ्रीका की आठ विकेट से जीत में 26 रन देकर तीन विकेट लेकर अहम भूमिका निभायी थी। सीएसए ने सोमवार को बयान जारी किया जिसमें ताहिर ने कहा कि वह विश्व कप के बाद फ्रीलांस क्रिकेटर के रूप में अपने भविष्य की पुनर्समीक्षा करेंगे। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं विश्व कप में खेलना चाहता हूं। मैंने विश्व कप में अपना (वनडे) करियर समाप्त करने का फैसला किया है और इसलिए मेरा तब तक का अनुबंध है। इसके बाद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मुझे दुनिया भर के विभिन्न लीग में खेलने की अनुमति दे दी है लेकिन मैं दक्षिण अफ्रीका के लिये टी20 क्रिकेट खेलना चाहूंगा।’’ 

ताहिर ने 95 वनडे में 156 विकेट लिये हैं। वह इससे पहले 2011 और 2015 विश्व कप में खेले थे। इसके अलावा उन्होंने 2014 और 2016 विश्व टी20 टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया था। 

Open in app