ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ना चुने जाने पर सूर्यकुमार यादव थे निराश, रोहित शर्मा ने इस तरह की मदद

IPL 2020 में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी बैटिंग से सभी को प्रभावित किया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 22, 2020 04:14 PM2020-11-22T16:14:20+5:302020-11-22T16:17:50+5:30

Ignored for Australia tour, Suryakumar Yadav says Rohit Sharma’s pep talk was ‘big boost’ | ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ना चुने जाने पर सूर्यकुमार यादव थे निराश, रोहित शर्मा ने इस तरह की मदद

सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2020 में खेले 16 मैचों में 40.00 की औसत से 480 रन बनाए।

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल 2020 में सूर्यकुमार यादव ने किया सभी को प्रभावित।ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं हुआ चयन।निराश हो गए थे सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा ने संभाला।

सूर्यकुमार यादव ने इंडियन प्रीमियर लीग और घरेलू टूर्नामेंटों के बाद आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं दिया गया। इस अनदेखी से सूर्यकुमार यादव को काफी निराशा हुई, लेकिन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस हताशा को उन पर हावी नहीं होने दिया।

सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘उस समय (टीम की घोषणा के बाद) जिम में रोहित मेरे बगल में बैठे थे और उन्होंने मेरी तरफ देखा और मैंने कहा, ‘जाहिर है, मैं थोड़ा निराश हूं’, क्योंकि वह महसूस कर पा रहे थे कि मैं अच्छी खबर का इंतजार कर रहा था।’’

उन्होंने बताया, ‘‘बाद में, रोहित ने मुझे कहा, ‘मेरा मानना ​​था कि आप अभी टीम के लिए शानदार काम कर रहे हैं, और उस (चयन नहीं होने पर) के बारे में सोचने के बजाय, आप सिर्फ वही चीजें करते रहिये जो आप इस आईपीएल में पहले दिन से करते आ रहे हैं। और जब समय सही होगा, तो आपको मौका मिलेगा। यह आज हो या कल, यह होगा आपको बस खुद पर विश्वास रखना होगा’।’’

आईपीएल से पहले घरेलू सत्र में भी सूर्यकुमार कुछ वर्षों से लगातार अच्छा कर रहे है लेकिन फिर भी उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा कि रोहित के ‘उन शब्दों’ ने उन्हें निराशा से बाहर आने में मदद की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं वास्तव में अच्छा महसूस कर रहा था क्योंकि मुझे पता था कि उनकी बातों से पहले मैं उस समय कैसा महसूस कर रहा था । वह इसे मेरी आँखों में स्पष्ट रूप से देख पा रहे थे। मुझे लगता है कि इस निराशा से बाहर निलने में उनकी बातों में मेरी मदद की।’’

मुंबई के 30 साल के इस बल्लेबाज ने माना कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम का चयन उनके दिमाग में था। उन्होंने हालांकि दिमाग को भटकने से बचाने के लिए कुछ चीजों को खुद से अलग किया था। मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट के दौरान मैं थोड़ा निराश था। मुझे पता था कि उस दिन टीम का चयन होना था। मैं खुद को व्यस्त रखने की कोशिश कर रहा था और अपने दिमाग में चयन की बातों को नहीं आने देना चाहता था।’’

सूर्यकुमार ने जब देखा कि उनका नाम सूची में शामिल नहीं है, तो उन्हें काफी निराशा हुई। उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक कमरे में बैठ गया और सोचने लगा, मेरा नाम क्यों नहीं है, लेकिन टीम को देखने के बाद लगा कि उसमें बहुत सारे खिलाड़ी है जिन्हें भारतीय टीम और आईपीएल में खूब रन बटोरे है। फिर मुझे लगा कि इन बातों को सोचने के बजाय मुझे अपना काम करना चाहिये जो है लगातार रन बनाना। यही मेरे हाथ में है। और जब मौका मिले तो दोनो हाथों से उसे अपना लेना।’’

Open in app