Ind vs Aus: पहले टी20 से पहले विराट कोहली का बयान, 'अगर ऑस्ट्रेलिया ने सीमा लांघी तो जोरदार जवाब देंगे'

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनकी टीम शुरुआत नहीं करेगी लेकिन ऑस्ट्रेलिया द्वारा सीमा लांघने पर चुप भी नहीं बैठेगी

By भाषा | Published: November 20, 2018 03:00 PM2018-11-20T15:00:50+5:302018-11-20T15:00:50+5:30

If lines are crossed then we will stand up to that, says Virat Kohli before 1st t20 vs Australia | Ind vs Aus: पहले टी20 से पहले विराट कोहली का बयान, 'अगर ऑस्ट्रेलिया ने सीमा लांघी तो जोरदार जवाब देंगे'

विराट कोहली ने कहा है कि उनकी टीम आत्मरक्षा के सम्मान के लिए सजग है

googleNewsNext

ब्रिस्बेन, 20 नवंबर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले आक्रामकता को परिभाषित करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम ने कभी किसी चीज की 'शुरूआत' नहीं की है लेकिन विरोधी टीम के सीमा लांघने पर वह आत्मसम्मान की रक्षा के लिए जरूर खड़ी होगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया यहां बुधवार को पहला टी20 मैच खेलेंगे। कोहली ने कहा, 'आक्रामकता इस पर निर्भर करती है कि मैदान पर क्या हालात हैं। यदि विरोधी टीम आक्रामक है तो आपको जवाब देना होगा। भारत कभी भी शुरुआत नहीं करता लेकिन आत्मसम्मान का दायरा हम तय करते हैं। इसे लांघने पर हमें जवाब देना होगा।' 

उन्होंने कहा, 'आक्रामकता का यह भी मतलब होता है कि टीम के भीतर आप हालात से कितने जुड़े हुए हैं और हर विकेट के लिए कितने प्रयास कर रहे हैं। यह भाव भंगिमा में झलक जाता है। बल्लेबाज बिना कुछ कहे आक्रामक हो सकते हैं।' 

आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कोहली के इस बयान से असहमति जताई थी कि वह टकराव के मौके नहीं तलाशते हैं। 

कोहली ने कहा, 'मेरे लिये आक्रामकता का मतलब जीतने के लिये खेलना और अपनी टीम के लिये हर मैच जीतना है । हर किसी के मायने अलग होंगे लेकिन मेरे लिये हर हालत में मैच जीतना और टीम को 120 प्रतिशत देना आक्रामकता है। मैं फील्डिंग कर रहा हूं या बेंच पर बैठकर किसी के लिये ताली ही बजा रहा हूं या बल्लेबाजी कर रहा हूं या विकेटों के बीच दौड़ रहा हूं।' 

स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बिना ऑस्ट्रेलियाई टीम भले ही कमजोर लग रही हो लेकिन कोहली को उनसे चुनौती मिलने की उम्मीद है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दोनों पर लगा प्रतिबंध कम करने से इनकार कर दिया है। 

कोहली ने कहा, 'हम सभी ने देखा कि क्या हुआ। मुझे नहीं पता कि ये फैसले लेने से पहले क्या हुआ लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह फैसले लिए हैं और इन पर टिप्पणी करने का मुझे अधिकार नहीं है।' 

उन्होंने कहा, 'किसी भी टीम के लिये अपने दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को खोना अच्छा नहीं है लेकिन इसके बावजूद उनके पास बेहतरीन क्रिकेटर हैं। हमें ऑस्ट्रेलिया को आस्ट्रेलिया में खेलने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।'

Open in app