IPL 2020: अगर रद्द हुआ आईपीएल 2020, तो जानें कोहली, धोनी समेत टॉप-5 स्टार खिलाड़ियों को होगा कितने करोड़ का नुकसान

IPL 2020: कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2020 के आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है, अगर सीजन-13 रद्द हुआ तो, जानिए किन टॉप-5 खिलाड़ियों को होगा सबसे ज्यादा नुकसान

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 19, 2020 11:32 AM2020-03-19T11:32:59+5:302020-03-19T11:32:59+5:30

If IPL 2020 is cancelled, 5 Players who will incur big losses | IPL 2020: अगर रद्द हुआ आईपीएल 2020, तो जानें कोहली, धोनी समेत टॉप-5 स्टार खिलाड़ियों को होगा कितने करोड़ का नुकसान

विराट कोहली को आईपीएल के एक सीजन के लिए मिलते हैं 17 करोड़ रुपये (IPL)

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल 2020 को कोरोना की वजह से 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए आईपीएल पर मंडरा रहा रद्द होने का खतरा

कोरोना वायरस की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है। बोर्ड पहले ही सीजन-13 के आयोजन को लेकर विकल्पों की तलाश में जुट गया है। माना जा रहा है कि बोर्ड इस टी20 लीग के आयोजन पर अगले महीने फैसला ले सकता है और अगर कोरोना की स्थिति नहीं सुधरती तो इस बार का आईपीएल रद्द भी हो सकता है। 

आईपीएल 2020 रद्द होने की सूरत में बीसीसीआई, प्रसारणकर्ताओं और अन्य स्टॉकहोल्डर्स को करारा नुकसान होगा। इस लीग के रद्द होने पर इसमें खेलने वाले खिलाड़ियों को भी तगड़ा नुकसान होगा। आइए एक नजर डालते हैं उन टॉप-5 खिलाड़ियों पर जिन्हें आईपीएल रद्द होने पर होगा सबसे ज्यादा नुकसान।

आईपीएल 2020 हुआ रद्द, तो इन 5 खिलाड़ियों को होगा सबसे ज्यादा नुकसान

1.विराट कोहली: आईपीएल इतिहास के सबसे मंहेग खिलाड़ी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली को आईपीएल 2020 के रद्द होने पर 17 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। कोहली को 2018 में फ्रेंचाइजियों द्वारा मार्की प्लेयर को दिए गए 15 करोड़ रुपये से 2 करोड़ रुपये अधिक गए थे और तब से उन्हें इतना ही पैसा मिल रहा है।

2.पैट कमिंस: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन चुके पैट कमिंस को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2020 आईपीएल सीजन के लिए 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा है और अगर सीजन-13 रद्द हुआ तो कमिंस को ये पैसा नहीं मिलेगा और उन्हें तगड़ा नुकसान होगा।

3.एमएस धोनी: 2008 से चेन्नई सुपरकिंग्स के जिस भी मैच में धोनी खेले हैं, उसमें उसकी कप्तानी की है। अगर आईपीएल 2020 नहीं हुआ तो माही को 15 करो़ड़ रुपये का भारीभरकम नुकसान होगा। साथ ही इस आईपीएल को धोनी की टीम इंडिया में वापसी के लॉन्च पैड के तौर पर देखा जा रहा है। यानी इसका रद्द होने से धोनी को दोनों ही जगहों पर नुकसान होगा।

4. रोहित शर्मा:रोहित शर्मा आईपीएल में 15 करोड़ रुपये की फीस पाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। 2013 में रिकी पोंटिंग की जगह मुंबई इंडियंस के कप्तान बनने वाले रोहित तब से अब तक मुंबई को चार खिताब जिता चुके हैं। अगर आईपीएल 2020 रद्द हुआ तो रोहित को भी 15 करोड़ का नुकसान होगा।

5.बेन स्टोक्स: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को आईपीएल 2020 रद्द होने पर 12.5 करोड़ रुपये का नुकसान होगा, उन्हें इसी कीमत पर 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था। राजस्थान ने ही 2017 में स्टोक्स को 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।

इस लिस्ट में शामिल सभी स्टार खिलाड़ियों समेत अन्य खिलाड़ियों को भी उम्मीद होगी कि आईपीएल 2020 का आयोजन हो। 

Open in app