IND vs AUS: सहवाग से तुलना पर मयंक अग्रवाल का बयान, 'उनकी उपलब्धि का आधा भी हासिल कर लूंगा तो खुशी होगी'

Mayank Agarwal: टीम इंडिया के स्टार ओपनर मयंक अग्रवाल ने वीरेंद्र सहवाग से तुलना पर कहा है कि अगर वह उनकी उपलब्धि का आधा भी हासिल कर लेंगे तो खुशी होगी

By भाषा | Published: January 10, 2019 05:37 PM2019-01-10T17:37:19+5:302019-01-10T17:37:19+5:30

If I could do even half of what Sehwag did, I will be happy, says Mayank Agarwal | IND vs AUS: सहवाग से तुलना पर मयंक अग्रवाल का बयान, 'उनकी उपलब्धि का आधा भी हासिल कर लूंगा तो खुशी होगी'

सहवाग से तुलना पर मयंक अग्रवाल ने पहली बार दिया बयान (AFP)

googleNewsNext

नई दिल्ली, 10 जनवरी: ऑस्ट्रेलिया में 'स्वप्निल पदार्पण' के बाद वीरेंद्र सहवाग से तुलना से गदगद मयंक अग्रवाल ने कहा कि अगर वह इस पूर्व सलामी बल्लेबाज के चमकदार करियर का आधा भी हासिल कर लेंगे तो उन्हें खुशी होगी। 

पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर और उनके निजी कोच इरफान सैत को लगता है कि अग्रवाल में 'सहवाग की थोड़ी झलक' दिखती है जिनके खेलने की शैली सहवाग की आक्रामक शैली की तरह दिखती है। 

सीरीज के बीच टीम में शामिल किये गये 27 साल के खिलाड़ी ने मेलबर्न और सिडनी में मौके का फायदा उठाकर 77, 76 और 42 रन की पारियां खेलीं जिसने ऑस्ट्रेलिया में भारत की पहली टेस्ट जीत में अहम भूमिका निभायी। 

कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने स्वदेश लौटने के बाद कहा, 'ईमानदारी से कहूं, मैं तुलना का प्रशंसक नहीं हूं लेकिन वह (सहवाग) भारतीय क्रिकेट में महान खिलाड़ियों में से एक हैं। मैं सिर्फ क्रीज पर जाकर अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं और देखना चाहता हूं कि इसमें कितना अच्छा हो सकता है। यह कहने का मेरा मतलब है कि उन्होंने (सहवाग) जो किया है, अगर मैं उसका आधा भी कर लूं तो मुझे खुशी होगी।'

ऑस्ट्रेलिया में उनकी तीनों पारियों के दौरान उनके बल्ले पर एक भी प्रायोजक का लोगो नहीं था लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उन्हें कोई प्रायोजक मिल जायेगा। अग्रवाल ने चोटिल पृथ्वी शॉ की जगह ली थी। शुरुआती दो टेस्ट में विफल होने के बाद लोकेश राहुल और मुरली विजय के टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन उन्होंने जोश हेजलवुड, पैट कमिंस ओर मिशेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों की कड़ी चुनौती का सामना किया। 

अग्रवाल ने कहा, 'निश्चित रूप से, एमसीजी पर पदार्पण करना काफी विशेष था और सबसे अहम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना था। हम ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने वाली उप महाद्वीप की पहली टीम बन गये। इससे बेहतर शुरूआत नहीं हो सकती थी।' 

Open in app